New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण

prime minister modi will inaugurate
Publish : 19-05-2023 6:25 AM Updated : 19-05-2023 6:25 AM
Views : 88

New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन (New Parliament Building) का लोकार्पण करेंगे। संसद के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उनसे इस भवन का लोकार्पण करने के लिए आग्रह किया था। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई को संसद भवन की नई इमारत का लोकार्पण करने को अपनी स्वीकृति दे दी है।

 

लोकसभा की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि लोकसभा तथा राज्यसभा, दोनों सदनों ने 5 अगस्त, 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।

 

अब संसद का नवनिर्मित भवन, जहां एक और भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा, वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यो को और बेहतर तरीके से निष्पादित करने में भी सहायता मिलेगी।

 

संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में अधिकतम 550 जबकि राज्यसभा में 250 सांसदों के ही बैठने की व्यवस्था है। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठक की व्यवस्था की गई है। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चेम्बर में ही आयोजित हुआ करेगा।

New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन

New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन

19-05-2023 6:25 AM
अब Highway और Expressway पर सफर करना हो जाएगा कई गुना महंगा-

अब Highway और Expressway पर सफर करना हो जाएगा कई गुना महंगा-

07-03-2023 2:02 PM
Begusarai News: बिहार में स्थित एशिया की सबसे बड़ी कावर झील को

Begusarai News: बिहार में स्थित एशिया की सबसे बड़ी कावर झील को

26-02-2023 3:55 PM
पाकिस्तान में दिए बयान पर जावेद अख्तर बोले- मुझे लगा मैंने World

पाकिस्तान में दिए बयान पर जावेद अख्तर बोले- मुझे लगा मैंने World

25-02-2023 1:14 PM