Simaria Ghat: अगस्त महीने में सिमरिया में पूर्ण हो जाएगा सीढ़ी घाट का निर्माण

मिथिला के प्रसिद्ध गंगाघाट सिमरिया धाम गंगा घाट पर दिनकर सीढ़ी घाट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। यहां सीढ़ी घाट के साथ, चेंजिंग रूम, आकर्षक लाइटिंग, पहुंच पथ और मोक्षधाम ( शव दाह गृह ) आदि बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा क्रियान्वयन हो रहे इस सीढ़ी घाट का निर्माण 70 से 80 फीसदी पूरा हो गया है। निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर का दावा है कि अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तथा गंगा में बड़े स्तर पर बाढ़ नहीं आई तो अगस्त तक में यह कार्य समाप्त कर लिया जाएगा। इस सीढ़ी घाट का नाम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर दिनकर गंगा घाट रखे जाने का प्रस्ताव है।
8 करोड़ की लागत से बन रहा है सीढ़ी घाट
लगभग 8 करोड़ की लागत से केंद्र सरकार की योजना के द्वारा दिनकर घाट का 63× 25 मीटर लम्बाई चौड़ाई वाले क्षेत्रफल में यहां काम किया जा रहा है। नमामि गंगे परियोजना का यह कार्य एबीसीसी लिमिटेड कम्पनी कर रही है। जो सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जा रहा है। इसका देखरेख नमामि गंगे से ही होगा । जनवरी 2023 से ही यहां पर जोर शोर से काम चल रहा है। अगस्त में पूरी तरीके से फाइनल होने की उम्मीद है। साइट इंचार्ज ई अजित कुमार सिंह ने बताया कि जरूरत के अनुसार यहां 24 घण्टे भी काम किया जाता है। हर हाल में अगस्त माह तक इसका लोकार्पण करने का लक्ष्य है।
2022 में निर्माण शुरू होने से पहले इसका हुआ था जगह परिवर्तन साल 2022 की शुरुआत में ही यहां पर नमामि गंगे परियोजना के तहत सीढी घाट का निर्माण किए जाने की तैयारियां शुरू की गई थी। फिलहाल जहां से सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। यह उसी के आसपास बनना था । स्थानीय प्रशासन के द्वारा जगह परिवर्तन किए जाने के कारण अब यह सिक्स लाइन से करीब 150 फीट हटकर बनाया गया है। अब सिक्स लेन और राजेंद्र सेतु के बीच में राज्य सरकार के द्वारा 115 करोड़ की लागत से सीढी घाट और रिवर फ्रंट बनाने की योजना का शिलान्यास किया गया है।