Begusarai News: बेगूसराय के मनीष करेंगे विश्व हिन्दी सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व, फिजी में होगा आयोजन

begusarai-manish-to-represent-india-at-world-hindi-conference
Publish : 12-02-2023 7:06 PM Updated : 12-02-2023 7:08 PM
Views : 48

बेगूसराय: 12वां विश्व हिंदी सम्मलेन इस बार 15 से 17 फरवरी तक फिजी में आयोजित होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय और फिजी सरकार के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में बेगूसराय के रहने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित दौलत राम कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीष कुमार चौधरी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीष कुमार चौधरी जिले के बछवारा प्रखंड के फतेहा गांव के रहने वाले हैं. आपको आपको दें कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर भी इसी इलाके के रहने वाले थे.
डॉ. मनीष कुमार चौधरी को फिजी में आयोजित होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में भारत सरकार के आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में शामिल किया जाना बेगूसराय जिला के लिए गर्व का विषय है.

 

हिंदी के लेखक और संगठनकर्ता के तौर पर डॉ. मनीष कुमार चौधरी की पहचान

सहायक प्रोफेसर डॉ मनीष कुमार चौधरी की हिंदी के लेखक, संगठनकर्ता और हिंदी सेवी व्यक्तित्व के रूप में विशिष्ट पहचान है. राष्ट्रीय स्तर के अनेक आयोजनों में इनकी सक्रिय सहभागिता रही है. विश्व हिंदी सम्मेलन हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन है. जिसमें विश्व भर से हिन्दी विद्वान, साहित्यकार, पत्रकार, भाषा वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ तथा हिन्दी प्रेमी का समागम होता है. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के प्रति जागरुकता पैदा करने, समय-समय पर हिन्दी की विकास यात्रा का आकलन करने, लेखक व पाठक दोनों के स्तर पर हिन्दी साहित्य के प्रति सरोकारों को को ध्यान में रखा जाता है.

 

1975 में विश्व हिंदू सम्मेलन की श्रृंखला की हुई शुरुआत

सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने तथा हिन्दी के प्रति प्रवासी भारतीयों के भावुकतापूर्ण रिश्तों को और अधिक गहराई व मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से 1975 में विश्व हिन्दी सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू की गयी. शुरुआत मेंइसका आयोजन हर चौथे वर्ष होता था. लेकिन अब यह अन्तराल घटाकर 3 वर्ष कर दिया गया है. अब तक 11 विश्व हिन्दी सम्मेलन हो चुके हैं. मारीशस, नई दिल्ली, पुन: मारीशस, त्रिनिडाड व टोबेगो, लंदन, सूरीनाम, न्यूयार्क और जोहांसबर्ग जैसे शहरों में आयोजन हुआ है. दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन 2015 में भोपाल में आयोजित हुआ. वहीं 2018 में इसका आयोजन मॉरीशस में हुआ है. इस बार फिजी में हो रहा है.

अब Highway और Expressway पर सफर करना हो जाएगा कई गुना महंगा-

अब Highway और Expressway पर सफर करना हो जाएगा कई गुना महंगा-

07-03-2023 2:02 PM
Begusarai News: बिहार में स्थित एशिया की सबसे बड़ी कावर झील को

Begusarai News: बिहार में स्थित एशिया की सबसे बड़ी कावर झील को

26-02-2023 3:55 PM
पाकिस्तान में दिए बयान पर जावेद अख्तर बोले- मुझे लगा मैंने World

पाकिस्तान में दिए बयान पर जावेद अख्तर बोले- मुझे लगा मैंने World

25-02-2023 1:14 PM
Begusarai News: बेगूसराय के मनीष करेंगे विश्व हिन्दी सम्मेलन में भारत का

Begusarai News: बेगूसराय के मनीष करेंगे विश्व हिन्दी सम्मेलन में भारत का

12-02-2023 7:06 PM