Tiger 24 OTT Release: जब अदालतों तक पहुंची जानवर और इंसान की लड़ाई, ओटीटी पर आ रही आदमखोर बाघ की कहानी

when the fight between animal
Publish : 02-04-2023 2:09 PM Updated : 02-04-2023 2:09 PM
Views : 140

Web Series Review: वॉरेन परेरा निर्देशित डॉक्युमेंट्री फीचर 'टाइगर 24' ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इस डॉक्युमेंट्री फिल्म में एक आदमखोर बाघ की कहानी दिखायी गयी है। उत्तरी अमेरिका और थिएटर्स में रिलीज होने के बाद डॉक्युमेंट्री देश में भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

 

अनिल थडानी की कम्पनी एए फिल्म्स ने इसे भारत में वितरित किया है। 'टाइगर 24' प्राइम वीडियो पर 31 मार्च से उपलब्ध रहेगी। हालांकि, अभी इसे रेंटल प्लान के तहत स्ट्रीम किया जा रहा है।

 

थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है डॉक्युमेंट्री

ये फिल्म नॉर्थ अमेरिका के सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। भारत में सबसे पहले 8 जनवरी, 2023 को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गयी थी और उसके तुरंत बाद मुंबई के सिनेमाघरों में यह डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म रिलीज हो चुकी है। 

 

आदमखोर बाघ के खिलाफ लड़ाई

'टाइगर 24', एक ऐसे बाघ की कहानी है, जो अपने इलाके में प्रवेश करने वाले इंसानों पर हमला करता है और मार डालता है। इसे बाद में आदमखोर घोषित कर दिया जाता है और चिड़ियाघर में बंद कर दिया जाता है। बाघ के आतंक के खिलाफ लोग बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरते हैं।

सामाजिक उथल-पुथल होती है। एक्टिविस्ट सड़कों पर प्रदर्शन करते हैं। मामला उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचता है। 

 

कई अवॉर्ड्स जीत चुकी है डॉक्युमेंट्री

'टाइगर 24' ने 2022 वाइल्डस्क्रीन फेस्टिवल में पांडा अवॉर्ड जीता था। 2022 जैक्सन वाइल्ड मीडिया अवॉर्ड्स में फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। ये फीचर फिल्म साल 2022 बरबैंक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री में से एक साबित हुई।

 

परेरा भारत सरकार के लिए फिल्मों के अलावा बाघ संरक्षण से संबंधित कंटेंट तैयार करते हैं। इस समय परेरा फीचर-लेंथ डॉक्युमेंट्री 'द बामेरा टाइगर' के पोस्ट-प्रोडक्शन में जुटे हुए हैं। 

 

वॉरेन ने इस बारे में कहा- ''मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म यहां के दर्शकों तक मेरा संदेश और मेरी भावनाओं को पहुंचाएगी, जो मैं इस फिल्म के जरिए कहना चाहता हूं। 'टाइगर 24', टी24 के लिए एक श्रद्धांजलि है।''

jagran

इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में दो भारतीय डॉक्युमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' और 'द एलिफैंट व्हिस्परर्स' नॉमिनेट हुई थीं। 'द एलिफैंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला। यह डॉक्युमेंट्री नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। वहीं, 'ऑल दैट ब्रीद्स' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है।

    OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर

    OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर 'टूथ परी' का

    18-04-2023 12:50 PM
    Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के

    Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के 'खूनी' प्यार की कहानी, रोमांस

    12-04-2023 8:34 AM
    Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

    Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

    06-04-2023 8:19 AM
    Priyanka Chopra: इंटरनेशनल शोज में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड के ये

    Priyanka Chopra: इंटरनेशनल शोज में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड के ये

    05-04-2023 1:31 PM