Upcoming Hollywood Movies: अप्रैल से जून तक ओटीटी पर आ रहीं ये हॉलीवुड फिल्में, एक्शन और ड्रामा की भरपूर डोज

these hollywood movies coming on
Publish : 04-04-2023 9:32 PM Updated : 05-04-2023 8:52 AM
Views : 116

अप्रैल से जून के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार हॉलीवुड फिल्में आने वाली हैं। इनमें से कई हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम की जाएंगी। एक्सट्रैक्शन का सीक्वल दूसरी तिमाही में आएगा। कुछ ऐसी फिल्में आएंगी, जो पहले सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं। कुछ सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ इन फिल्मों की पूरी लिस्ट।

 

April OTT Movies

14 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर प्लेन स्ट्रीम होगी। जेरार्ड बटलर और माइक कोल्टर अभिनीत फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी पायलट ब्रोडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो युद्ध क्षेत्र में फंस जाता है और तूफान के बीच प्लेन को उतारने पर मजबूर हो जाता है। दिक्कत यह है कि प्लेन में कुछ भगोड़े सवार हैं।

 

21 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर जॉनी डेप स्टारर द प्रोफेसर स्ट्रीम की जा रही है। यह 2018 में आयी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में जॉनी रिचर्ड नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कैंसर का पता चलने के बाद एडवेंचर के लिए निकलता है। 

 

28 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही पीटर पैन एंड वेंडी फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है। यह वेंडी डार्लिंग और पीटर पैन की कहानी है। वेंडी अपने बपचन को नहीं छोड़ना चाहती। ये लोग एक जादुई दुनिया नेवरलैंड के सफर पर निकलते हैं। फिल्म में जूड लॉ कैप्टन हुक के किरदार में हैं। वेंडी का किरदार एवर एंडरसन और पीटर पैन का अलेक्जेंडर मोलोनी ने निभाया है।

 

28 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर हार्डी कैंडी आ रही है। यह फिल्म 2005 में आयी थी। यह एक 14 साल के बच्चे हेली की कहानी है, जो इंटरनेट के जरिए जेफ से मिलती है। वो उसे घर बुलाती है, मगर फिर उसे एहसास होता है कि जेफ जैसा दिखता है, वैसा है नहीं। फिल्म में इलियट पेज और पैट्रिक विल्सन ने भी अहम किरदार निभाये हैं।

 

28 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर मिडनाइट इन द स्विचग्रास आ रहा है। यह मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें मेगन फॉक्स, ब्रुस बिलिस और लूकस हास मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी एक कातिल को पकड़ने के दौरान स्टिंग ऑपरेशन के बिगड़ने पर आधारित है।

 

May OTT Movies

12 मई को नेटफ्लिक्स पर द मदर आएगी। यह एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन निकी कैरो ने किया है। फिल्म में जेनिफर लोपेज, बेनी मेडिना, रॉय ली और मार्क एवांस प्रमुख किरदारों में हैं। 

 

June OTT Movies

नेटफ्लिक्स ने क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर एक्सट्रैक्शन 2 का एलान कर दिया है। यह फिल्म 16 जून को प्लेटफॉर्म पर आएगी। इसका निर्देशन सैम हारग्रेव ने किया है। एक्स्ट्रैक्शन 2 एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसका पहला भाग 2020 में आया था, जिसमें रणदीप हुड्डा भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थे। 

 

 

    OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर

    OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर 'टूथ परी' का

    18-04-2023 12:50 PM
    Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के

    Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के 'खूनी' प्यार की कहानी, रोमांस

    12-04-2023 8:34 AM
    Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

    Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

    06-04-2023 8:19 AM
    Priyanka Chopra: इंटरनेशनल शोज में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड के ये

    Priyanka Chopra: इंटरनेशनल शोज में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड के ये

    05-04-2023 1:31 PM