OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर 'टूथ परी' का रोमांस, एक्शन की 'गर्मी' और 'तीसरी डेट' का रोमांच

सिनेमाघरों में इस साल सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो रही है। यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है, जिसमें सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
फरहाद सामजी निर्देशित फिल्म में साउथ के हिट एक्टर वेंकटेश और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम भी सहयोगी किरदारों में दिखेंगे।
सिनेमाघरों में जहां सलमान खान का जलवा रहने वाला है, वहीं ओटीटी पर भी गर्मी बढ़ने वाली है। कई धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं।
नेटफ्लिक्स
18 अप्रैल
हाउ टु गेट रिच (How To Get Rich): इस शो में अमेरिका बेस्ड फाइनेंशियल एक्सपर्ट रमित सेठी अमीर बनने के गुर बताएंगे। यह रमित की किताब आइ विल टीच यू टु बी रिच (I Will Teach You To Be Rich) पर आधारित है। शो मुख्य रूप से अमेरिकी लोगों के बारे में है।
लॉन्गेस्ट थर्ड डेट (Longest Third Date)- ब्रेंट हॉज निर्देशित यह डॉक्युमेंट्री शो है, जिसमें ऐसे दो लोगों की कहानी दिखायी जाएगी, जो एक डेटिंग ऐप के जरिए मिलते हैं। दोनों कोस्टारिका डेट एंजॉय करने जाते हैं, मगर इनका सफर तब एडवेंचर बन जाता है, जब पैनडेमिक की वजह से दुनिया बंद हो जाती है।
चिम्प एम्पायर (Chimp Empire): डॉक्युमेंट्री सीरीज का निर्देशन जेम्स रीड ने किया है। यह यूगांडा के जंगलों में मौजूद चिम्पाजी के बारे में हैं, जिनके रहने के तौर-तरीके काफी हद तक इंसानों जैसे हैं। इनका समाज है। राजनीतिक करते हैं। अपने परिवार की देखभाल और अपने इलाके की रक्षा करते हैं। इस डॉक्यु सीरीज को महेर्शला अली ने आवाज दी है।
19 अप्रैल
माइटी मॉर्फिन पॉवर रेंजर्स- वंस एंड आलवेज (Mighty Morphin Power Rangers- Once And Always): यह टीवी के बेहद चर्चित साइ फाइ शो का स्पेशल एडिशन है, जो इस शो की 30वीं एनिवर्सरी के मौके पर नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है। शो में पुरानी स्टार कास्ट रीयूनाइट हो रही है।
20 अप्रैल
टूथ परी: यह रोमांटिक थ्रिलर शो है, जिसकी कहानी वैम्पायर लीजेंड से प्रेरित है। प्रतिम दासगुप्ता निर्देशित शो की कथाभूमि कोलकाता है। मुख्य भूमिकाओं में शांतनु माहेश्वरी और तान्या मानिकतला हैं। तान्या वैम्पायर और शांतनु डेंटिस्ट के रोल में हैं।
द डिप्लोमैट: इस अंग्रेजी शो की कहानी एक अमेरिकी डिप्लोमैट के बारे में है, जो यूके में तैनात है। एक बड़ी पॉलिटिकल प्रॉब्लम के साथ वो अपनी शादी को बचाने के लिए भी जूझ रही है।
21 अप्रैल
इंडियन मैचमेकिंग सीजन 3 (Indian Matchmaking 3): भारतीय शादियों को दिखाने वाले शो इंडियन मैचमेकिंग का तीसरा सीजन स्ट्रीम होगा। मैचमेकर सीमा टपारिया नई दिल्ली से लंदन के बीच जोड़ियां फिक्स करवाते हुए नजर आएंगे।
सत्या 2: राम गोपाल वर्मा की 2013 में आयी फिल्म स्ट्रीम होगी। यह एक ऐसे युवक के बारे में है, जो अंडरवर्ल्ड में तेजी से अपनी जगह बनाता है।
इनके अलावा अ टूरिस्ट्स गाइड टु लव, चोकहोल्ड और रफ डायमंड्स भी स्ट्रीम की जा रही हैं।
प्राइम वीडियो
21 अप्रैल
डांसिंग ऑन द ग्रेव (Dancing On The Grave): डॉक्युमेंट्री सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव में शकीरेह खलीली के कत्ल की कहानी दिखायी जाएगी, जो 90 के दौर में बेंगलुरु में हुआ था। यह प्राइम वीडियो की पहली स्थानीय क्राइम डॉक्युमेंट्री है। इसका निर्माण इंडिया टुडे ओरिजिनल्स ने किया है। निर्देशक पैट्रिक ग्राहम हैं।
डेड रिंगर्स (Dead Ringers): इस मिनी सीरीज में रैचल वीज, ब्रिटनी ओल्डफोर्ड और पॉपी लियु मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 1988 में इसी नाम से आयी सीरीज का रीमेक है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
21 अप्रैल
सूगा- रोड टु डी-डे (Suga Road To D-Day): डॉक्युमेंट्री में कोरियन बैंड बीटीएस के सिंगर सूगा की जर्नी दिखायी जाएगी। सूगा अपनी एल्बम डी-डे के लिए प्रेरणा की तलाश में दुनियाभर की सैर करते हैं।
22 अप्रैल
डियर मामा सीजन 1: यह रैपर ट्यूपैक शाकूर और उनकी मां की जर्नी दिखाती है।
एमएक्स प्लेयर
19 अप्रैल
कोर्ट लेडी (Court Lady): यह चीनी पीरियड ड्रामा है, जिसमें तांग वंश के शेंग चू म्यू और फु रो की प्रेम कहानी दिखायी गयी है। यह किरदार जू काई और ली ई टॉन्ग ने निभाये हैं। शेंग, एक प्रतिष्ठित मिलिट्री परिवार का बड़ा बेटा है, जिसने हमेशा ऐशोआराम की जिंदगी जी है।
एक मुसीबत में फंसने के बाद वो अपने दोस्त के साथ ग्वांगजू भाग जाता है, जहां उसे फु रो मिलती है। फु एक स्थानीय व्यापारी की बेटी है, जिसे देखते ही शेंग फिदा हो जाता है।
सोनी लिव
21 अप्रैल
गर्मी: तिग्मांशु धूलिया की यह सीरीज छात्र राजनीति पर आधारित है। कहानी एक विश्वविद्यालय में दिखायी गयी है, जहां से कई दिग्गज नेता और आइएएस निकले हैं। सीरीज में व्योम यादव, जतिन गोस्वामी, विनीत कुमार और पुनीत सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।
लायंसगेट प्ले
21 अप्रैल
लायंसगेट प्ले ऐप पर द प्रोफेसर, सिंगल मॉम्स क्लब और 1408 फिल्में आ रही हैं। द प्रोफेसर 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉनी डेप, रोजमैरी डिविट, जोई ड्यूच और ओडेसा यंग ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। सिंगल मॉम्स क्लब 2014 की फिल्म है। वहीं, 1408 साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जो 2007 में रिलीज हुई थी।