OTT Thriller Movies: थ्रीलर फिल्मों के शौकीन तो OTT पर देखें ये 5 बेस्ट है फिल्में, एक बार देखने के बाद भूल नहीं पाओगे

if you are fond of
Publish : 26-07-2023 8:50 PM Updated : 26-07-2023 8:50 PM
Views : 83

OTT Thriller Movies : जब से वेब सीरीज का दौर शुरू हुआ है, लोगों में सस्पेंस और थ्रीलर फिल्मों के प्रति अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ दर्शकों की डिमांड सस्पेंस और थ्रीलर फिल्मों को लेकर बड़ गई है।

 

वहीं अब मेकर्स पर भी ऐसी फिल्मों और सीरीज बनाने का दवाब बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी फिल्म या सीरीज की तलाश में है जो आपको अंत तक सस्पेंस से भरी मिले तो अब ये तलाश खत्म हो चुकी है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लाए है, जो की सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर है।

 

मनोरमा सिक्स फिट अंडर

Manorama Six Feet Under : ये फिल्म भी फूल और सस्पेंस और थ्रीलर मूवी है, ये फिल्म साल 2007 में आई थी, लेकिन उस समय इस फिल्म ने सिनेमाघरों में ज्यादा कमाई तो नहीं की लेकिन फिल्म की कहानी दर्शको को काफी पसंद आई खासकर उन लोगों को जो की सस्पेंस भरी मूवी के शौकीन है। इस इल्म में अभय देओल लीड रोल मे थे।  इस फिल्म को आप Amazon Prime पे देख सकते हैं ।

 

हसीन दिलरुबा

Haseen Dillruba : आज के जमाने की फिल्म हसीन दिलरुबा भी लोगों को काफी पसंद आई थी इस फिल्म ने सस्पेंस और मिस्ट्री के बल पर काफी तरक्की की थी इस फिल्म में तापसी पन्नु और विक्रांत मैसी की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनती है। इस फिल्म को आप Netflix पे देख सकते हैं ।

 

गुप्त

Gupt : बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल भले ही इंडस्ट्री में फ्लॉप एक्टर के तौर पर जाने जाते हो, लेकिन बॉबी देओल की हिट फिल्मों में एक ये फिल्म भी शामिल है। 1997 में आई इस फिल्म ने लोगों को काफी हैरान कर दिया था। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ मनीषा कोइराला, काजोल, ओम पुरी और राज बब्बर भी है। इस फिल्म को आप Zee5 पे देख सकते हैं ।

 

एक रुका हुआ फैसला

Ek Ruka Hua Faisla : ये फिल्म भले ही दशकों पुरानी है लेकिन फिर भी आज तक सस्पेंस में कोई इसे टक्कर नहीं दे पाया है। फिल्म की कहानी आखिर तक दर्शकों को बांधे रखती है। इस फिल्म को आप फ्री में Youtube पे देख सकते हैं ।

 

बदला

Badla : सदी के महानायक और एक्ट्रेस तापसी पन्नु की फिल्म बदला भी लोगों के जहन से आसानी से नहीं भुलई जा सकती, इस फिल्म को बेस्ट थ्रीलर फिल्मों की श्रेणी में रखा जाता है। साल 2019 में आई ये फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्म रही थी।  इस फिल्म को भी आप Netflix पे देख सकते हैं ।

OTT Thriller Movies: थ्रीलर फिल्मों के शौकीन तो OTT पर देखें ये

OTT Thriller Movies: थ्रीलर फिल्मों के शौकीन तो OTT पर देखें ये

26-07-2023 8:50 PM
OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर

OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर 'टूथ परी' का

18-04-2023 12:50 PM
Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के

Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के 'खूनी' प्यार की कहानी, रोमांस

12-04-2023 8:34 AM
Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

06-04-2023 8:19 AM