OTT Top 10 This Week: ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद की गई 'फर्जी', इन वेब सीरीज ने भी टॉप 10 में बनाया दबदबा

farji was the most liked
Publish : 02-04-2023 2:16 PM Updated : 02-04-2023 2:19 PM
Views : 118

OTT: ओवर द टॉप यानी कि ओटीटी पर हर महीने कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म का वह स्पेस है, जहां लगातार नए स्ट्रीम भी होते रहते हैं। इस साल ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई शो स्ट्रीम हुए।

 

इनमें से कुछ की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया, तो कुछ इस लिस्ट में आ पाने में नाकामयाब दिखे। इस कड़ी में ऑरमैक्स मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस हफ्ते के टॉप 10 शो की लिस्ट जारी की है।

 

ओटीटी पर आए यह नए शो

ओटीटी के विभिन्न प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, जी5, एमएक्स प्लेयर पर लगातार नए कंटेंट की भरमार है। मेकर्स भी अलग-अलद ऑडियंस की च्वाइस को ध्यान में रखते हुए उसी तरह के जॉनर का कंटेंट लेकर आते हैं। वहीं, ओटीटी का क्रेज देखते हुए बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर्स भी इस प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने से गुरेज नहीं कर रहे।

 

इस साल शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर और राणा नायडू जैसे सितारों ने ओटीटी डेब्यू किया। जहां शाहिद की 'फर्जी' को दर्शक बेशुमार प्यार दे रहे हैं, तो वहीं, 'द नाइट मैनेजर' भी इस मामले में कम नहीं है।

 

ऑरमैक्स की इस हफ्ते की टॉप 10 सीरीज की लिस्ट

ऑरमैक्स मीडिया ने 24 से 30 मार्च, 2023 तक की टॉप 10 शो की लिस्ट जारी की है। यह वह शो हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इसमें पहले पायदान पर शाहिद कपूर की 'फर्जी' है। इस शो में शाहिद के साथ ही विजय सेतुपति और राशि खन्ना की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई। इसके अलावा बाहुबली स्टार 'राणा दग्गुबाती' के शो 'राणा नायडू' की अलग तरह की कहानी ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

 

यह शो भी टॉप 10 में हुए शामिल

  1. रॉकेट ब्वॉयज (सीजन 2)
  2. द नाइट मैनेजर
  3. हंटर
  4. पॉप कौन
  5. ताज: डिवाइड बाय ब्लड
  6. यू (सीजन 4)
  7. चोर निकल के भागा
  8. गुलमोहर
    OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर

    OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर 'टूथ परी' का

    18-04-2023 12:50 PM
    Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के

    Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के 'खूनी' प्यार की कहानी, रोमांस

    12-04-2023 8:34 AM
    Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

    Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

    06-04-2023 8:19 AM
    Priyanka Chopra: इंटरनेशनल शोज में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड के ये

    Priyanka Chopra: इंटरनेशनल शोज में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड के ये

    05-04-2023 1:31 PM