Prime Video पर स्ट्रीम होगा दूरदर्शन का कंटेंट, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ OTT प्लेटफॉर्म का करार

ओटीटी स्पेस में अमेजन प्राइम वीडियो ने कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ एक बेहद अहम करार किया है। इस करार का उद्देश्य टैलेंट को खोजने और बढ़ावा देना होगा। साथ ही साथ दूरदर्शन के शोज और IFFI के कार्यक्रम भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किये जाएंगे। बुधवार को अमेजन इंडिया ने घोषणा कि उन्होंने इसके लिए मंत्रालय के साथ लेटर ऑफ इंगेजमेंट साइन किया है।
इस समझौते के तहत, अमेजन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देश में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न माध्यमों के जरिए रास्ते तैयार करेंगे। इनमें फिल्म और टीवी इंस्टीट्यूट शामिल होंगे। लेटर ऑफ इंगेजमेंट नेशनल मीडिया सेंटर में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, अमेजन इंडिया में पब्लिक पॉलिटी के वाइस प्रेसीडेंट चेतन कृष्णमूर्ति और एशिया पेसिफिक वाइस प्रेसीडेंट गौरव गांधी की मौजूदगी में साइन किया गया।
विद्यार्थियों और कलाकारों को मिलेंगे मौके
इस लेटर के तहत प्राइम वीडियो और अमेजन मिनीटीवी, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) और सत्यजित रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTII) के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और स्कॉलरशिप के लिए कार्यक्रम तैयार किये जाएंगे।
इस कार्यक्रम से स्टूडेंट्स को काम करने का वातारण मिलेगा, जिससे वो इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार हो सकें। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन को जारी रखते हुए, एनएफडीसी, दूरदर्शन और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का लोकप्रिय कंटेंट प्राइम वीडियो और मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा।
इसके साथ, विभिन्न फिल्म और टीवी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास संबंधी मास्टरक्लासेज लगायी जाएंगी। इफ्फी के साथ मिलकर हर साल देशभर से 75 क्रिएटिव युवाओं की तलाश की जाएगी। इन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय शॉर्टलिस्ट करेगा और प्रशिक्षित करेगा।
अमेजन डॉट इन पर एक स्टोर बनाया जाएगा, जिसमें एमआइबी के पब्लिकेशन डिवीजन की किताबें उपलब्ध करवायी जाएंगी। इसके अलावा अमेजन म्यूजिक और एलेक्सा पर भारतीय म्यूजिक कंटेंट को बढ़ावा दिया जाएगा।
कलाकारों का संघर्ष कम करेगा करार
इस पार्टनरशिप के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा- यह पार्टनरशिप इंटर्नशिप, स्कॉरशिप और मास्टरक्लासेज के जरिए इंडस्ट्री और पढ़ाई के बीच संबंधों को मजबूत करेगी, जिससे जो हुनरमंद कलाकार हैं, उनका संघर्ष कम होगा।
इम मौके पर प्राइम वीडियो के साथ प्राइम बे के रूप में जुड़े वरुण धवन ने कहा कि अमेजन और एमआइबी के बीच हुए इस समझौते को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। किसी भी कलाकार का आखिरी सपना उसके काम को पहचान मिलने का होता। प्राइम वीडियो के जरिए यह पूरा हो सकेगा।