Begusarai News: इस युवक ने जुगाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक व्हीकल, महज 5 रुपए के खर्च पर चलती है 95 किमी

this young man made an
Publish : 18-03-2023 9:45 AM Updated : 18-03-2023 9:45 AM
Views : 65

बेगूसराय. देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमत से हर कोई परेशान है. लोगों को इससे निजात मिलना भी मुश्किल लग रहा है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो मुश्किलों से निजात पाने के लिए जुगाड़ ढूंढ़ते रहते हैं. कहा भी जाता है कि अवश्यकता ही अविष्कार की जननी है. पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से परेशान बेगूसराय के युवक ने जुगाड़ टेक्नीक से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बना डाला. युवक ने बताया कि घर में पड़ी पुरानी कबाड़ बाइक से इस बाइक का निर्माण किया. वहीं इस जुगाड़ बाइक के अच्छे परफॉर्मेंस होने के कारण इलेक्ट्रिक साइकिल भी बना डाली है. अब बाप-बेटे दोनों जुगाड़ साइकिल और बाइक से अपना रोज का काम पिछले एक वर्ष से कर रहे हैं.

 

पीयूष रंजन ने इस जुगाड़ बाइक का निर्माण घर में पड़े 15 साल पुराने बाइक से किया है. उसने बताया कि बाइक के सारे पार्ट्स को खोलकर हटा दिया. इससे उसके फ्रेम और टायर का उपयोग किया. फीचर्स की बात करें तो यह जुगाड़ बाइक मात्र 5 रुपए में 95 किमी तक दौड़ती है. यानी इसके प्रति किलोमीटर के खर्च का हिसाब लगाया जाए तो वो केवल 19 पैसे है. अगर किसी भी पेट्रोल बाइक से तुलना की जाए तो कॉस्ट काफी कम है.

 

40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

बेगूसराय जिले के रामदिरी गांव के रहने वाले पंकज कुमार सिंह के पुत्र पीयूष रंजन इंटर में कॉमर्स के छात्र रहे हैं. हालांकि वर्तमान में बरौनी के एक हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं. घर से हॉस्पिटल की दूरी तकरीबन 25 किमी है और इसी जुगाड़ बाइक से तय करते हैं. पीयूष रंजन ने बताया कि अपने पिताजी के लिए जुगाड़ से एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है. वह भी एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है. पीयूष रंजन ने बताया इसे बनाने में कबाड़ के अलावा 25 हज़ार की लागत आई है. बैटरी का परफॉर्मेंस बेहतर रहे इसके लिए लिथियम बैटरी लगाई गई है. यह बैटरी 12V के चार्जर से 3 से 4 घंटे के भीतर फुल चार्ज हो जाती है. स्पीड की बात करें तो इसकी रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा है.

Begusarai News: इस युवक ने जुगाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक व्हीकल, महज 5

Begusarai News: इस युवक ने जुगाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक व्हीकल, महज 5

18-03-2023 9:45 AM
Patna Metro में लगेंगे सोलर पैनल, अब रोजाना 6.5 मेगावॉट बिजली का

Patna Metro में लगेंगे सोलर पैनल, अब रोजाना 6.5 मेगावॉट बिजली का

07-03-2023 8:08 PM
Smartphone बना देगा नपुंसक! कहीं आप भी तो नहीं रखते इस जेब

Smartphone बना देगा नपुंसक! कहीं आप भी तो नहीं रखते इस जेब

28-02-2023 10:56 AM
Nokia ने 60 साल बाद बदला अपना लोगो, सीईओ बोले- अब मोबाइल

Nokia ने 60 साल बाद बदला अपना लोगो, सीईओ बोले- अब मोबाइल

27-02-2023 10:41 AM