Smartphone बना देगा नपुंसक! कहीं आप भी तो नहीं रखते इस जेब में अपना फोन

smartphone will make you impotent
Publish : 28-02-2023 10:56 AM Updated : 28-02-2023 10:56 AM
Views : 82

In which pocket should you carry smartphone : आप अपने फोन को किस जेब में रखते है? कई लोग शर्ट की जेब में रखते हैं तो कई पेंट की आगे की किसी दो जेब में फोन को रख लेते हैं।

 

लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. फोन से निकलने वाली रेडिएशन्स शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती हैं. शर्ट की जेब में रखने से दिल की बीमारी हो सकती है तो वहीं पेंट की जेब में रखने से प्राइवेट पार्ट्स में दिक्कत आ सकती है. आइए जानते हैं कि फोन को कहां और कैसे रखा जाए...

 

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लोग हर समय फोन अपने पास ही रखते हैं. यहां तक कि लोग बाथरूम में भी फोन को ले जाते हैं. फोन जितना हमें काम देता है, उतना ही परेशानी का सबब बन जाता है. लोग घर में रहते हुए भी फोन को लोवर पॉकेट में रख लेते हैं. लेकिन इससे बड़ी बीमारी हो सकती है. कईयों को इसकी परेशानी के बारे में नहीं पता होगा।

 

क्या हो सकता है नुकसान?

एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर जेब में फोन रखा है और वो वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड है तो शरीर को 10 गुणा रेडिएक्शन झेलना पड़ता है. बता दें, रेडिएशन को भी कैंसर की एक वजह माना गया है. रेडिएशन आपके DNA स्ट्रक्चर को भी बदल सकते हैं. इससे इम्पोटेंट होने का भी खतरा बढ़ सकता है और दिल की बीमारी तक हो सकती है. जेब में फोन रखने से हड्डियां भी कमजोर पड़ सकती हैं. 

 

कहां रखें फोन

अपने फोन को ऐसी जगह न रखें, जहां नाजुक अंग पास हो. सबसे सही होगा कि अपने फोन को बैग या पर्स में हो. अगर बैग में नहीं तो पिछली जेब में फोन को रख सकते हैं. फोन का पिछला हिस्सा ऊपर की तरफ रखें कम से कम रेडिएशन के संपर्क में रहें.

Begusarai News: इस युवक ने जुगाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक व्हीकल, महज 5

Begusarai News: इस युवक ने जुगाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक व्हीकल, महज 5

18-03-2023 9:45 AM
Patna Metro में लगेंगे सोलर पैनल, अब रोजाना 6.5 मेगावॉट बिजली का

Patna Metro में लगेंगे सोलर पैनल, अब रोजाना 6.5 मेगावॉट बिजली का

07-03-2023 8:08 PM
Smartphone बना देगा नपुंसक! कहीं आप भी तो नहीं रखते इस जेब

Smartphone बना देगा नपुंसक! कहीं आप भी तो नहीं रखते इस जेब

28-02-2023 10:56 AM
Nokia ने 60 साल बाद बदला अपना लोगो, सीईओ बोले- अब मोबाइल

Nokia ने 60 साल बाद बदला अपना लोगो, सीईओ बोले- अब मोबाइल

27-02-2023 10:41 AM