पीरनगर चौक के पास एटीएम मशीन लगायी गयी है | एटीएम खुलने से लोगों को मिली सुविधा

Publish : 09-11-2022 7:48 PM
Updated : 09-11-2022 7:51 PM
Views : 87
नावकोठी। पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर चौक के पास एटीएम मशीन लगायी गयी है। एटीएम लगाये जाने से पंचायत वासियों में हर्ष है। एटीएम मशीन का उद्घाटन यूको बैंक गंगरहौर के शाखा प्रबंधक सुमन कुमार, असिस्टेंट मैनेजर अशोक कुमार ने किया। मौके पर जनार्दन महतो, मीरा कुमारी, अनिल कुमार महतो, छोटू कुमार, कृष्णा कुमार आदि थे।