बेगूसराय : GD कॉलेज में 7 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक..

synthetic athletics track will be
Publish : 17-03-2023 4:21 PM Updated : 17-03-2023 4:22 PM
Views : 123

बेगूसराय जिला वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “खेलो इंडिया” के तहत बेगूसराय के GD कॉलेज में 7 करोड़ 29 लाख 18 हजार की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दे की केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से आग्रह किया है कि राज्य सरकार के द्वारा जिलाधिकारी के पत्र के आलोक में इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए शीघ्र धन उपलब्ध कराया जाए। जिससे खेल की उत्तरोत्तर विकास में जुटी खेलो इंडिया के का यह कार्य पूरा हो सके।

 

क्या होता है सिंथेटिक ट्रैक : जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह एक खास तरह की रबर को कुसिंग करके बनाया जाता है। यह किसी भी मौसम में एथलीट को अपनी काबलियत दिखाने के लिए सक्षम होता है। इसके निर्माण के लिए कई तरह की राख, रेत, चट्टानों की बुरादा उपयोग में लाया जाता है। साथ ही रबर से कुसनिंग की जाती है। इसमें अभ्यास करने पर पैरों में अकड़न, जकड़न नहीं आती है, साथ ही शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है।

बिहार के 534 प्रखंडों में बनेंगे नया शानदार स्टेडियम, अब खिलाड़ियों को

बिहार के 534 प्रखंडों में बनेंगे नया शानदार स्टेडियम, अब खिलाड़ियों को

19-03-2023 10:48 AM
बेगूसराय : GD कॉलेज में 7 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक

बेगूसराय : GD कॉलेज में 7 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक

17-03-2023 4:21 PM
बिहार में बनेंगे 23 फुटबॉल स्टेडियम: 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम

बिहार में बनेंगे 23 फुटबॉल स्टेडियम: 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम

17-03-2023 4:00 PM
खेल प्रेमियों में आक्रोश: जर्जर भवन को नहीं हटाकर कबड्डी खेल मैदान

खेल प्रेमियों में आक्रोश: जर्जर भवन को नहीं हटाकर कबड्डी खेल मैदान

16-03-2023 10:36 AM