बिहार के 534 प्रखंडों में बनेंगे नया शानदार स्टेडियम, अब खिलाड़ियों को नहीं होगी कोई दिक्कत…..

new magnificent stadium will be
Publish : 19-03-2023 10:48 AM Updated : 19-03-2023 10:48 AM
Views : 87

बिहार सरकार खेल के क्षेत्र में पिछले काफी सालों से सुस्ती से कार्य कर रही थी। लेकिन अब सरकार की ओर से एक नई पहल की जा रही है। इसके तहत राज्य के हर प्रखंडों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। जिससे स्थानीय बच्चों को खेलने कूदने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी। इसके तहत राज्य के 534 प्रखंडों में स्टेडियम बनाने की योजना तैयार की गई है।

 

बता दें कि इस योजना के तहत कार्य तेजी से की जा रही है। सरकार की ओर से 312 प्रखंडों में स्टेडियम बनाने के लिए सिक्योरिटी भी प्रदान कर दी गई है। इसमें से 221 प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण भी कर दिया जा चुका है। बाकी के बचे 222 प्रखंडों में 27 प्रखंडों के लिए 2022- 23 में निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने दी है।

 

इस वित्त वर्ष में 27 प्रखंडों में 4 प्रखंडों में 400 मीटर और 23 प्रखंडों में 200 मीटर ट्रैक वाले स्टेडियम तैयार किया जा रहा हैं। अन्य बचे प्रखंडों में जमीन ना मिलने के कारण स्वीकृति नहीं मिल पाई है। बिहार के खिलाड़ियों के लिए 26 जिलों में खेल भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा राजगीर में 740 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण किया जा रहा है।

बिहार के 534 प्रखंडों में बनेंगे नया शानदार स्टेडियम, अब खिलाड़ियों को

बिहार के 534 प्रखंडों में बनेंगे नया शानदार स्टेडियम, अब खिलाड़ियों को

19-03-2023 10:48 AM
बेगूसराय : GD कॉलेज में 7 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक

बेगूसराय : GD कॉलेज में 7 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक

17-03-2023 4:21 PM
बिहार में बनेंगे 23 फुटबॉल स्टेडियम: 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम

बिहार में बनेंगे 23 फुटबॉल स्टेडियम: 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम

17-03-2023 4:00 PM
खेल प्रेमियों में आक्रोश: जर्जर भवन को नहीं हटाकर कबड्डी खेल मैदान

खेल प्रेमियों में आक्रोश: जर्जर भवन को नहीं हटाकर कबड्डी खेल मैदान

16-03-2023 10:36 AM