बिहार के 534 प्रखंडों में बनेंगे नया शानदार स्टेडियम, अब खिलाड़ियों को नहीं होगी कोई दिक्कत…..

new magnificent stadium will be
Publish : 19-03-2023 10:48 AM Updated : 19-03-2023 10:48 AM
Views : 200

बिहार सरकार खेल के क्षेत्र में पिछले काफी सालों से सुस्ती से कार्य कर रही थी। लेकिन अब सरकार की ओर से एक नई पहल की जा रही है। इसके तहत राज्य के हर प्रखंडों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। जिससे स्थानीय बच्चों को खेलने कूदने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी। इसके तहत राज्य के 534 प्रखंडों में स्टेडियम बनाने की योजना तैयार की गई है।

 

बता दें कि इस योजना के तहत कार्य तेजी से की जा रही है। सरकार की ओर से 312 प्रखंडों में स्टेडियम बनाने के लिए सिक्योरिटी भी प्रदान कर दी गई है। इसमें से 221 प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण भी कर दिया जा चुका है। बाकी के बचे 222 प्रखंडों में 27 प्रखंडों के लिए 2022- 23 में निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने दी है।

 

इस वित्त वर्ष में 27 प्रखंडों में 4 प्रखंडों में 400 मीटर और 23 प्रखंडों में 200 मीटर ट्रैक वाले स्टेडियम तैयार किया जा रहा हैं। अन्य बचे प्रखंडों में जमीन ना मिलने के कारण स्वीकृति नहीं मिल पाई है। बिहार के खिलाड़ियों के लिए 26 जिलों में खेल भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा राजगीर में 740 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण किया जा रहा है।

    District Badminton Championship 2023: बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में

    District Badminton Championship 2023: बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में

    22-05-2023 2:23 PM
    Neeraj Chopra in Diamond League:  Neeraj Chopra ने रचा इतिहास- 88.67

    Neeraj Chopra in Diamond League: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास- 88.67

    07-05-2023 8:41 PM
    Bakhri news: बिहार की छोरियां किसी से कम नहीं, कुश्ती की नेशनल

    Bakhri news: बिहार की छोरियां किसी से कम नहीं, कुश्ती की नेशनल

    19-04-2023 8:47 PM
    बॉलीवुड अभिनेता R Madhavan के बेटे ने भारत के लिए जीते 5

    बॉलीवुड अभिनेता R Madhavan के बेटे ने भारत के लिए जीते 5

    17-04-2023 12:41 PM