Indoor Stadium Begusarai: इंडोर स्टेडियम में 27 दिसम्बर से शुरू होगा जिला स्तरीय बैंटमिंटन टूर्नामेंट

Indoor Stadium Begusarai: श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में 27 दिसम्बर 31 दिसंबर तक जिलास्तरीय बैंटमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा। यह जानकारी बेगूसराय बैंटमिंटन एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें पुरूष और महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस बार मिनी, सब जूनियर,सीनीयर्स और वेटनर्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में कोई किसी वर्ग के बच्चे, युवा और बुजुर्ग हिस्सा ले सकते हैं। पहली बार मिक्स डबल्स खेल का भी आयोजन किया जा रहा है। इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मौके पर डॉ. रंजन कुमार चौधरी, संजय सिहा, प्रदीप कुमार, यशवंत सिंह, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना मौजूद थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 25 दिसम्बर तक ही अपनी हिस्सेदारी के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए ट्रैफिक चौक स्थित बेगूसराय स्पोटर्स और बेगूसराय बैटमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।