बॉलीवुड अभिनेता R Madhavan के बेटे ने भारत के लिए जीते 5 Gold मेडल, एक्टर खुशी से झूम उठे..

bollywood actor r madhavan son
Publish : 17-04-2023 12:41 PM Updated : 17-04-2023 12:41 PM
Views : 302

R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके हैं. वहीं उनके बेटे ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। आर माधवन के बेटे वेदांत एक्टिंग की दुनिया से दूर स्पोर्ट्स में किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। आर माधवन ने अपने बेटे की इस बड़ी जीत को सबके साथ शेयर किया है.

 

अभिनेता आर माधवन आज एक प्राउड डैड हैं। उनके बेटे वेदांत माधवन ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए 5 स्वर्ण पदक जीते हैं। अभिनेता ने इस चैंपियनशिप के दौरान अपने बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. वेदांत ने 58वीं MILO/MAS मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया। शेयर की गई इन तस्वीरों में वेदांत तिरंगे और मेडल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

 

एक तस्वीर में माधवन की पत्नी और वेदांत की मां सरिता बिरजे भी अपने बेटे की जीत से काफी खुश नजर आ रही हैं. बेटे द्वारा जीते गए तमाम मेडल भी उनके गले में देखे जा सकते हैं और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी। तस्वीरों को शेयर करते हुए आर माधवन ने कैप्शन में लिखा, ईश्वर की कृपा से भारत के लिए 5 वेदांत और आप सभी की शुभकामनाएं। गोल्ड के साथ 2 पीबी (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर) मलेशियाई एज ग्रुप चैंपियनशिप, 2023 में इस सप्ताह के अंत में आयोजित की गई।

 

आर माधवन की इस पोस्ट पर उनके परिवार और दोस्तों के अलावा एक्ट्रेस-राजनीतिज्ञ खुशबू सुंदर ने लिखा, ‘बधाई हो मैडी.. वेदांत को ढेर सारा प्यार। बता दें, पिछले कुछ सालों में वेदांत माधवन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई जीत दर्ज की हैं और देश का नाम ऊंचा किया है। बेटे की जीत पर आर माधवन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, अभिनेता साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में लगातार सक्रिय हैं।

District Badminton Championship 2023: बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में

District Badminton Championship 2023: बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में

22-05-2023 2:23 PM
Neeraj Chopra in Diamond League:  Neeraj Chopra ने रचा इतिहास- 88.67

Neeraj Chopra in Diamond League: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास- 88.67

07-05-2023 8:41 PM
Bakhri news: बिहार की छोरियां किसी से कम नहीं, कुश्ती की नेशनल

Bakhri news: बिहार की छोरियां किसी से कम नहीं, कुश्ती की नेशनल

19-04-2023 8:47 PM
बॉलीवुड अभिनेता R Madhavan के बेटे ने भारत के लिए जीते 5

बॉलीवुड अभिनेता R Madhavan के बेटे ने भारत के लिए जीते 5

17-04-2023 12:41 PM