District Badminton Championship 2023: बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में आर्यन, अर्जुन, शिप्रा व आयुष्मान पहुंचे फाइनल में

श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशि में आर्यन, अर्जुन शिप्रा, आयुष्मान, आयुष राज ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को हरा कर फाइनल में पहुंचे। अंडर 11 बालक वर्ग में गौतम एवं गौरव फाइनल में पहुंचे। वही अंडर 11 बालिका वर्ग के फाइनल में शिप्रा का मुकाबला सिद्धि से होगा।
अंडर 13 बालक वर्ग में आर्यन एवं आयुष्मान फाइनल में पहुंचे। वहीं अंडर 15 बालिका वर्ग में उदिता एवं जयंती फाइनल में पहुंचे। उदिता ने मेधा को 21-13 13-21 21-17 से कड़े मुकाबले ने हरा दिया। अंडर 15 बॉयज एकल मुकाबले में अर्जुन ने आयुष्मान को 21-5, 21 -17 से हराया दिया व अंडर 15 बॉयज के दूसरे सेमीफाइनल में आर्यन ने मृणाल को 21-11, 17-21, 21-19 से बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया।
ओपन वर्ग में एकल मुकाबले के मैचों में मुकुल प्रभात, मनोज कुमार मुन्ना, सबल, कुमार आद्दया एवं आयुष राज ने अपने अपने मुकाबले जीते। ओपन वर्ग के डबल्स में भरत राजन एवं अंजनी की जोड़ी ने आयुष एवं यशवंत की जोड़ी को 21-17,15-21 और 22-20 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया सीनियर युगल मुकाबले में भरत रंजन-अंजनी कुमार ने मनोज कुमार मुन्ना-अभिषेक को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में पहुंचे।