Bakhri News: बखरी में मुहर्रम पर्व की तैयारी को लेकर बैठक

Publish : 25-07-2023 8:31 PM
Updated : 25-07-2023 8:31 PM
Views : 81
बखरी नगर परिषद क्षेत्र स्थित शकरपुरा गांव में सोमवार को मुहर्रम पर्व की तैयारी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में ग्रामीणों ने मुहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया है।
सर्वसम्मति से मो. जसीम को अखाड़ा खेल का रेफरी बनाया गया है। जबकि मो. महफूज के साथ लाइसेंसधारी पूर्व पार्षद मो. सोहैल, मासूक, मो. फैयाज, मो. मंजूर आलम, मो. अख्तर, मो. शोएब, मो. जलाल को अखाड़ा खेल की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।