Begusarai News: गिरिराज बोले-अगर हिंदू होना गुनाह तो मैं भी गुनहगार: बेगूसराय में शिवलिंग टूटने के विवाद में हिंदुओं पर केस से भड़के; कहा-मुझे भी गिरफ्तार करो

bihar bjp mp giriraj on
Publish : 25-09-2023 8:24 PM Updated : 25-09-2023 8:24 PM
Views : 147

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है अगर हिंदू होना गुनाह है, तो मैं इस गुनाह को कबूल करता हूं। बेगूसराय जिला प्रशासन से अपील करता हूं कि मुझे भी गिरफ्तार करे।

 

भाजपा सांसद ने ये बातें शहर में शिवलिंग तोड़ने के विरोध में आक्रोशित भीड़ द्वारा हंगामा करने और दुकान में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर कही।

 

दुकानों में तोड़फोड़ और हंगामा के मामले में पुलिस ने 30 लोगों की पहचान कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

 

शिवलिंग टूटने के बाद लोगों ने आसपास के दुकानों में तोड़फोड़ की थी।

 

बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पुलिस पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि जिला पुलिस सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को टारगेट कर रही है। सिर्फ हिंदुओं को ही गिरफ्तारी की जा रही है।

 

हालांकि पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इधर, बीजेपी बेगूसराय समाहरणालय के सामने हिंदुओं की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना देगी।

 

फुटेज में तो मैं भी दिख रहा हूं, मुझे भी पकड़ लीजिए

गिरिराज ने कहा कि शिवलिंग टूटा तो हिंदुओं में आक्रोश होना स्वाभाविक है। जिला प्रशासन ने फुटेज खंगाल कर 40-45 लोगों को डिटेन कर रखा है, जो मुख्य अभियुक्त हैं उन्हें पकड़ नहीं रहे। फुटेज में तो मैं भी दिख रहा हूं तो मुझे भी पकड़ लीजिए।

 

मुस्लिम आरोपियों पर रियायत, हिंदू टारगेट

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू प्रदर्शनकारियों को टारगेट किया जा रहा, जबकि जो मुख्य मुसलमान समुदाय के आरोपी हैं, उन पर रियायत बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उस आधार पर सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मुख्य आरोपी सहित मुस्लिम समुदाय के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिला पुलिस सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को टारगेट कर गिरफ्तार कर रही है।

 

12 लोगों गिरफ्तार, 30 के खिलाफ नामजद शिकायत

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत खातोपुर के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में शिवलिंग में तोड़फोड़ की थी। इस घटना को लेकर गुस्साई भीड़ ने एनएच 31 को जाम करके घंटों तक हंगामा मचाया और वहां पर बने दर्जनों दुकान को तोड़फोड़ की।

 

जब पुलिस ने मौके पर हालात को काबू करने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया था।

 

लोगों ने आरोपी की दुकान बुलडोजर से तोड़ दी थी।

एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जो 12 व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। वह वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार हुए हैं। और जो इसमें शामिल हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी योगेंद्र कहा कि फिलहाल स्थिति वहां पर सामान्य बनी हुई है।

 

बेगूसराय में शिवलिंग तोड़ने पर बवाल..गिरिराज बोले-जागो हिंदू:भीड़ ने आरोपी की मीट शॉप पर चलाई JCB; 10 दुकानों में की तोड़फोड़

 

 

बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर स्थित शिवलिंग को तोड़ दिया था। इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-31 जाम कर जमकर बवाल किया। इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। घटना लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर गांव की है, जहां शुक्रवार की देर रात शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई। शिवलिंग टूटने की जानकारी ग्रामीणों को मिली। फिर लोगों की भीड़ जुट गई। मंदिर के आसपास 10 से ज्यादा मीट शॉप हैं। पुलिस और केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में ग्रामीण जेसीबी लेकर पहुंचे और आरोपी की दुकान गिरा दी। इसके साथ ही स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों से बात की और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। उन्होंने कहा-जागो हिंदू

Begusarai News: गिरिराज बोले-अगर हिंदू होना गुनाह तो मैं भी गुनहगार: बेगूसराय

Begusarai News: गिरिराज बोले-अगर हिंदू होना गुनाह तो मैं भी गुनहगार: बेगूसराय

25-09-2023 8:24 PM
PM Modi इस दिन करेंगे ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन, जानिए – कब

PM Modi इस दिन करेंगे ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन, जानिए – कब

09-09-2023 8:57 PM
Patna के गंगा नदी में मिला ‘राम’ लिखा तैरता पत्थर, भार करने

Patna के गंगा नदी में मिला ‘राम’ लिखा तैरता पत्थर, भार करने

27-08-2023 9:22 PM
Simariya Ghat: बेगूसराय में सिमरिया घाट पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़: सावन

Simariya Ghat: बेगूसराय में सिमरिया घाट पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़: सावन

17-08-2023 8:14 PM