Bakhri News: जुलूस निकालने की तैयारी रामनवमी पर शोभा यात्रा को ले बजरंग बैठक आयोजित

Publish : 24-03-2023 12:48 PM
Updated : 24-03-2023 12:48 PM
Views : 79
बखरी में रामनवमी पर बजरंग व्यायामशाला द्वारा अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी चल रही है।इस निमित्त गुरुवार को व्यामशाला के वरिष्ठ सदस्य श्यामसुंदर केसरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पार्षद चंदन चौरसिया, समीर श्रवण, मनीष कुमार, पंकज केशरी, अनुराग केशरी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के लिए अमित केशरी के संयोजन में कमिटी गठित की गई। बैठक में सचिन केशरी, मुकेश साह, विनोद पोद्दार, राजू गुप्ता, विकास मेहता, राजा परमार,रजनीश केशरी,राहुल आर्या,रविन्द्र कुमार, सुमित केशरी, महेश्वर मुन्ना, राजीव कुमार, राहुल केशरी आदि मौजूद थे।