हमको न CM बनना है और न ही नीतीश कुमार को PM बनाना है, विधानसभा में Tejashwi Yadav ने कहीं बड़ी बात….

we neither want to become
Publish : 22-03-2023 7:49 AM Updated : 22-03-2023 7:49 AM
Views : 113

Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अपनी मन की बात रखते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि न मैं सीएम बनना चाहता हूं और न ही कोई पीएम बनना चाहता है। नीतीश कुमार ने सही समय पर बीजेपी से नाता तोड़ लिया। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बीजेपी महागठबंधन का सपना देख रही है लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। हम जहां भी हैं खुश हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करके हमें खुशी है। इन बातों के सामने आते ही वायरल होने में देर नहीं लगी। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कोई हमला नहीं हुआ, बल्कि फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा कह रहे थे कि अगर वीडियो फर्जी है तो हम माफी मांगेंगे, लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं। उन्हें बस झूठ बोलना है। वह कुछ इस तरह बारिश करते नजर आए।

 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी सीबीआई और ईडी के बहाने मुझ पर सवाल उठा रही है और विरोधियों को डराने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 में संभावित हार से डरी हुई है। वह नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या पर कुछ नहीं कह रही है। ईडी ने मेरे परिवार के घर पर छापा मारा, महिलाओं के जेवर उतरवाए, 30 मिनट में रेड खत्म हुई लेकिन अधिकारी घंटों बैठे रहे। अधिकारियों ने कहा कि जब आदेश आएगा तब हम जाएंगे। 15 घंटे मनीष सिसोदिया के घर बैठे रहे। लालू यादव नहीं डरते, हम भी नहीं डरते।

    Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

    Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

    07-09-2023 9:50 PM
    Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

    Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

    04-09-2023 7:51 PM
    Begusarai News: अपने ससुराल में आरक्षण को लेकर गरजे सहनी: बेगूसराय में

    Begusarai News: अपने ससुराल में आरक्षण को लेकर गरजे सहनी: बेगूसराय में

    27-08-2023 8:52 PM
    Bihar News: क्या हुआ जब नीतीश पहुंचे उस घर में, जिसकी बेटी

    Bihar News: क्या हुआ जब नीतीश पहुंचे उस घर में, जिसकी बेटी

    26-07-2023 8:55 PM