बैठक का आयोजन: छात्रों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को एसएफआई ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

एसएफआई कार्यकर्ताओं की बैठक समसा में रविवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जिलाध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार करने की मंशा नहीं है। केन्द्रीय बजट में शिक्षा के क्षेत्र में कटौती कर गरीब, मजदूर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश की जा रही है।
शिक्षण सामग्रियों को जीएसटी के दायरे में लाकर, शिक्षा का निजीकरण कर इसे और मंहगी कर दी गई है। जिससे शिक्षा का सर्वव्यापकता पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। केन्द्रीय बजट का 10 फीसदी शिक्षा पर खर्च करने का प्रावधान करने की आवाज बुलंद की। सरकारी स्कूलों तथा निजी स्कूलों में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की आवश्यकता है ताकि दोनों स्कूलों में अध्ययन कर रहे छात्रों में समानता का भाव उत्पन्न हो।
छात्रों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु संगठित होकर आंदोलन करने पर बल दिया। संपूर्ण देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, सबको शिक्षा और सबको काम देने की मांग की। स जून माह में प्रखंड इकाई गठन करने का निर्णय लिया । गया। मौके पर राजदीप कुमार राकेश कुमार, प्रीति कुमारी, सोनम कुमारी सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।