Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत: बीजेपी बोली- हम 365 दिन करते हैं काम, जदयू ने कहा- हमारी मीटिंग का रोस्टर है तैयार

politics on cm nitish meeting
Publish : 07-09-2023 9:50 PM Updated : 07-09-2023 9:50 PM
Views : 62

जनता दल यूनाइटेड लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। सांसदो,विधायकों और पूर्व मंत्री के साथ बैठक करने के बाद अब बारी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की है। सीएम नीतीश कुमार ने यह बैठक बुलाई है। 11-12 सितंबर को जदयू अपने नेताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की तैयारी में है। बैठक पर अब सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जदयू कुछ भी करे,नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश की सत्ता पर बैठेंगे।

 

'बीजेपी 365 दिन काम करती है...'

भारतीय जनता पार्टी ने जदयू की होनी वाली बैठक पर कहा है कि देश मे लोकतंत्र है। हर पार्टी को बैठक करने की छुट है। बीजेपी प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि जनता दल यूनाइटेड के मीटिंग करने से कुछ नहीं होने वाला है। वह गली-गली,सड़क-सड़क,शहर-शहर कुछ भी कर लें, बिहार से उनकी विदाई तय है।नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधान मंत्री बनेंगे। संजीव मिश्रा ने कहा है कि भाजपा 365 दिन काम करती है। हमारे कार्यकर्ता हमेशा चुनावी मोड मे होते हैं।

 

वहीं जदयू के नेता और पूर्व मंत्री संतोष निराला का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बैठकें करते रहते हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा 2020 चुनाव के बाद से कई बार बैठकें की। सीएम नीतीश कुमार एमपी,विधायक के साथ बैठक की। आने वाले दिनों मे जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ बैठक होगी। जदयू का रोस्टर तैयार है। उसी के हिसाब से बैठक होती है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक होगी साथ ही सरकारी की उपलब्धियां को जमीन और जन-जन तक पहुंचाना है इस पर भी चर्चा होगी।

Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

07-09-2023 9:50 PM
Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

04-09-2023 7:51 PM
Begusarai News: अपने ससुराल में आरक्षण को लेकर गरजे सहनी: बेगूसराय में

Begusarai News: अपने ससुराल में आरक्षण को लेकर गरजे सहनी: बेगूसराय में

27-08-2023 8:52 PM
Bihar News: क्या हुआ जब नीतीश पहुंचे उस घर में, जिसकी बेटी

Bihar News: क्या हुआ जब नीतीश पहुंचे उस घर में, जिसकी बेटी

26-07-2023 8:55 PM