PM Modi भगवान का अवतार है..हर राज्य में बनवाएंगे मंदिर: अभिनेता फूल सिंह ने कहा –

pm modi is god incarnation
Publish : 26-02-2023 8:16 PM Updated : 26-02-2023 8:16 PM
Views : 85

फूल सिंह : बिहार के बेगूसराय जिले के रहनेवाले बॉलीवुड अभिनेता फूल सिंह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर हर राज्य में बनवाएंगे. इसकी घोषणा उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरने के बाद ही कर दी थी. अभिनेता फूल सिंह इसकी शुरुआत पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से करेंगे और उसके बाद बिहार समेत अन्य राज्यों में भी वे प्रधानमंत्री मोदी का मंदिर बनवाएंगे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बिहार प्रकोष्ठ के BJP अध्यक्ष हैं और गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने पहुंचे हैं. अभिनेता फूल सिंह ने महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बिहार में महागठबंधन सरकार और नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला किया.

 

फूल सिंह ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ इंसान नहीं है बल्कि एक सोच का नाम हैं. उनमें एक खास प्रकार की शक्ति है जिसके दम पर काशी विश्वनाथ से लेकर देश के मंदिरों की सूरत भी बदली है. अभिनेता फूल सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवा रहा हूं, जहां बरसों बरसों तक उनको लोग जान भी सकेंगे और उनकी पूजा कर सकेंगे. साथ ही फूल सिंह ने बताया कि बिहार की उनकी जन्मभूमि है और महाराष्ट्र उनकी कर्मभूमि है, इसीलिए दोनों ही जगह पहले मंदिर बनवाऊंगा.

 

अभिनेता फूल सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों को सब जगह गालियां ही सुनने को मिलती हैं. हमने भी गाली सुनी हैं. उन्होंने कहा कि तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री जहां अगर विकास की बातें करते हैं, उद्योग लगाने की ही बातें करते हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री अब विकास छोड़ जातिगत गणना करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले पर जिन्होंने भी राजनीति की है उसका अंजाम काफी बुरा हुआ है आज उनकी स्थिति यह है कि उनकी सरकार चली गई

    मुखिया की 4 अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्‍या की...अब पत्नी ने

    मुखिया की 4 अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्‍या की...अब पत्नी ने

    29-05-2023 1:56 PM
    Begusarai: नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं तो क्या चीन के

    Begusarai: नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं तो क्या चीन के

    28-05-2023 1:31 PM
    बैठक का आयोजन: छात्रों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को एसएफआई ने

    बैठक का आयोजन: छात्रों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को एसएफआई ने

    22-05-2023 2:19 PM
    New Parliament: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी उथल-पुथल, राहुल

    New Parliament: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी उथल-पुथल, राहुल

    21-05-2023 8:28 PM