बेगूसराय में खुलेगा एक सौ बेड का ईएसआईसी अस्पताल : कुंदन कुमार

one hundred bed esic hospital
Publish : 05-03-2023 10:57 AM Updated : 05-03-2023 10:57 AM
Views : 120

बेगूसराय, 04 मार्च ।बेगूसराय में कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल खुलने का मार्ग प्रशस्त होता जा है। कुछ दिन पहले स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस संबंध में मत पत्र लिखा था। बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने इस मामले को विधानसभा में कई बार उठाया।

 

इसके बाद सरकार ने जवाब में कहा है कि बेगूसराय जिले में ईएसआई एक्ट के तहत करीब 15 हजार व्यक्ति बीमित हैं। भविष्य में इस संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए बेगूसराय जिले में एक सौ बेड का ईएसआईसी अस्पताल खोलने का आग्रह कर्मचारी राज्य बीमा निगम नई दिल्ली मुख्यालय से किया गया है। जिससे समीपवर्ती जिलों के बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सके।

 

कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 के तहत अधिसूचित क्षेत्रों के 21 हजार रूपये तक मासिक वेतन पाने वाले श्रमिकों और कर्मियों का कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा बीमा किया जाता है। बीमित कर्मी एवं उनके आश्रित कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत सुविधाओं से लाभान्वित होते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत जिन स्थानों पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था नहीं है। उन स्थानों पर बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए निजी चिकित्सकीय संस्थानों और अस्पतालों को टाई-अप करने का प्रावधान है। बेगूसराय जिलें में चिकित्सकीय संस्थान विष्णुपुर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा टाई-अप किया गया है।

 

कर्मचारी राज्य बीमा निगम के मेडिकल मेन्युअल के अनुसार किसी क्षेत्र में बीमित व्यक्तियों की संख्या पांच से दस हजार होने पर तीन चिकित्सालय, दस हजार से अधिक होने पर पांच चिकित्सालय एवं 20 हजार बीमित व्यक्तियों की संख्या होने पर 30 बेड एवं 50 हजार बीमित व्यक्तियों की संख्या होने पर एक सौ बेड का अस्पताल आवश्यकता नियमानुसार खोला जाता है। इसके मद्देनजर बेगूसराय में अस्पताल खोलने का आग्रह किया गया है।

 

विधायक कुंदन कुमार ने शनिवार को बताया कि बिहार विधानसभा के सत्र आरंभ के पश्चात बेगूसराय के विभिन्न प्रमुख समस्याओं पर केंद्रित प्रश्नों एवं प्रयासों के जरिए जिले के निरंतर सर्वांगीण विकास से जुड़ने के लिए प्रयासरत हूं। इस कड़ी में बहु-प्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। उद्योग नगरी के रूप में अपनी विशेष पहचान रखने वाला बेगूसराय अपने यहां विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निराकरण अब जल्दी ईएसआईसी अस्पताल के जरिए होगा।

 

विधायक ने बताया कि सत्र के दौरान विधानसभा का निवेदन या शून्यकाल के माध्यम से हो अथवा अन्य विभिन्न माध्यमों के जरिए मैं निरंतर इसके लिए प्रयासरत रहा। बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अब सरकार के सकारात्मक रवैया एवं केंद्र सरकार के सहयोग से जल्द ही बेगूसराय को यह सौगात मिलने जा रही है। ईएसआईसी अस्पताल के साथ-साथ उन्होंने काबर झील के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार की जाने की जानकारी दी। दो करोड़ से अधिक की लागत से काबर में सुविधाओं का विस्तार होगा। कई प्रमुख सड़कों के मरम्मती करण निर्माण को मंजूरी मिली है।

    मुखिया की 4 अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्‍या की...अब पत्नी ने

    मुखिया की 4 अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्‍या की...अब पत्नी ने

    29-05-2023 1:56 PM
    Begusarai: नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं तो क्या चीन के

    Begusarai: नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं तो क्या चीन के

    28-05-2023 1:31 PM
    बैठक का आयोजन: छात्रों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को एसएफआई ने

    बैठक का आयोजन: छात्रों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को एसएफआई ने

    22-05-2023 2:19 PM
    New Parliament: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी उथल-पुथल, राहुल

    New Parliament: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी उथल-पुथल, राहुल

    21-05-2023 8:28 PM