Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह; कहा- ये अफसर सत्ता पोषित, JDU विधायक पर किया तंज

सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को बेगूसराय में अफसरशाही पर भड़क गए। उन्होंने सत्ता पोषित होने का आरोप लगाते हुए बड़ी बात कह डाली। बेगूसराय के सांसद ने कहा कि आज बिहार में उनकी सरकार नहीं है। इसीलिए प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया जा रहा है। दरअसल, सांसद गिरिराज सिंह बेगूसराय स्थित गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उक्त कार्यक्रम के बीच में ही बेगूसराय के डीएम और एसडीओ कार्यक्रम छोड़कर चले गए।
विधायक राजकुमार सिंह पर ली चुटकी
इस दौरान गिरिराज सिंह ने मंच पर मौजूद जदयू के विधायक राजकुमार सिंह पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि बेगूसराय के एसडीओ बिना कुछ कहे काहे मंच छोड़ कर चले गए। हो सकता है कि उनकी पीठ पर विधायक राजकुमार सिंह का हाथ हो। वहीं, उन्होंने डीएम रौशन कुशवाहा के संबंध में कहा कि आज सांसद की मौजूदगी में इतने बड़े कार्यक्रम के बीच डीएम मंच से चले गए। हालांकि उन्होंने एक महत्त्वपूर्ण काम में बिजी होने की बात बताई थी। लेकिन बेगूसराय सदर के एसडीओ रामानुज प्रसाद बिना कुछ बताए, प्रोटोकॉल को भी दरकिनार कर गायब हो गए। दरअसल, बरौनी रिफाइनरी द्वारा बेगूसराय के एकमात्र मैदान गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का जिम्मा उठाया गया है। इसके लिए आज शिलान्यास का कार्यक्रम था। यहीं पर उक्त घटनाक्रम हुआ।
बरौनी रिफाइनरी की तारीफ की
वहीं, इस दौरान सांसद गिरिराज सिंह ने आईओसीएल की प्रशंसा कर कहा कि आईओसीएल आज सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इसके लिए बरौनी रिफाइनरी प्रशंसा की हकदार है। उन्होंने कहा कि आज आईओसीएल द्वारा गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही साथ बेगूसराय में एनएचआई और रिफाइनरी के चार दिवारी के बीच की खाली जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। यह पार्क बेगूसराय के सौंदर्यीकरण में खास योगदान देगी।
'सनातन धर्म को खत्म करने के लिए स्टालिन को मोहरा बनाया लालू-नीतीश ने'
इसके अलावा सांसद ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि इंडिया की बैठक के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म पर चोट करते हुए बयान दिया है। उस बयान के लिए लालू और नीतीश को जिम्मेवारी लेनी होगी। उन्हें लोगों को बताना होगा कि क्या उन्होंने सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए स्टालिन को मोहरा बनाया है।
'इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां कोई वहां गिरा'
साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी और केजरीवाल के बैठक के बीच से चले जाने पर भी शायराना अंदाज में कहा कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा। आज विपक्ष के द्वारा बैठकों का दौर चल रहा है। लेकिन इससे कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि भारत की जनता सब चीज समझती है। आज नरेंद्र मोदी नहीं होते तो बरौनी रिफायनरी का भी हाल कुछ अच्छा नहीं होता। लेकिन नरेंद्र मोदी ने आज बरौनी रिफाइनरी को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है।