'बांग्लादेशी को वोट की नजर से ना देखें नीतीश': गिरिराज बोले- BJP की सरकार आई तो होगा एक्शन, शहरों के नाम बदलने पर कहा-वक्त पर देंगे जवाब

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर देश में घुसपैठ के मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि आज भारत की आबादी इतनी अधिक हो गई है कि अब देश घुसपैठ को झेलने की स्थिति में नहीं है । ऐसे में अनाधिकृत रूप से जो भी विदेशी नागरिक यहां घुसपैठ कर रहे हैं उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें वोट वैंक की नजर से नहीं देखते हुए। 1971 से हम कह रहे हैं कि ऐसी विदेशी को नीतीश सरकार को चिन्हित करके हटाना चाहिए। अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इस मामले में आगे कार्रवाई करेंगे।सनातन धर्म के बगैर भारत की पहचान नहीं है।
हालांकि यूपी में विभिन्न जगहों का नाम बदलने को लेकर किए गए सवाल पर गिरिराज सिंह बचते नजर आए जब उनसे पूछा गया कि क्या यूपी की तर्ज पर बिहार में भी चिन्हित जगहों का नाम बदला जाएगा तो इस पर उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि जब बिहार में सरकार बनेगी तब इस मुद्दे को देखा जाएगा।
दरअसल गिरिराज सिंह आज बेगूसराय में आयोजित नव मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भारत के युवा भारत के भविष्य हैं और वर्ष 2024 में नव मतदाताओं की अहम भूमिका रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह नए मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2047 तक भारत विश्व गुरु बनेगा और इसमें इन युवाओं का अहम योगदान भी रहेगा। उक्त कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया गया इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर एवं युवा भाजपा अध्यक्ष सुमित सन्नी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।