Bakhri News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बोले- 'राहुल गांधी जनता के दिल में बसते हैं'

demonstration of congress workers said
Publish : 25-03-2023 11:58 AM Updated : 25-03-2023 11:58 AM
Views : 137

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म (Congress workers burnt the effigy of PM Modi) करने के फैसले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बखरी प्रखंड के आंबेडकर चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में पूंजीपति और उद्योगपतियों के खिलाफ आवाज उठाई इसका परिणाम है कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.

 

राहुल गांधी झूकने वालों में से नहीं: बखरी प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कंचन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि एक सुनियोजित तरीके से पहले एक मामूली से ब्यान पर कोर्ट में केस दायर किया गया. फिर जज बदला गया और जब लगा कि राहुल गांधी झूकने वालों में से नहीं, तो दवाब डालकर फैसला सुनाया गया. सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि राहुल जनता के दिल में बस्ते हैं. राहुल किसी सदन की सदस्य्ता का मोहताज नहीं है.

 

सदन से सड़क तक होगा संघर्ष: जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि इस शड्यंत्र के बाबजूद सरकार की चोरी और सीनाजोरी के खिलाफ राहुल गांधी और उनके साथ-साथ हम जैसे कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सदन से सड़क तक संघर्ष करता रहेगा. इस मौके पर जिला महासचिव सावन कुमार ने कहां की आज का दिन काला अध्याय मे लिखा जायेगा. राहुल गांधी ने सदन में पूंजीपति और उद्योगपतियों के खिलाफ आवाज उठाई इसका परिणाम है कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.

 

राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी: सावन कुमार ने बताया की सच कहना बगावत है तो कि समझो हम बागी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ और राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला महासचिव सावन कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस सदस्य कुमार रत्नेश टूल्लु, केदार केसरी, रामबिलास चौरसिया, ब्रजमोहन पोद्दार, परमानन्द राय, सुनील वर्मा, शंकर सिंह, हितों सदा, कमल साहू आदि मौजूद थे.

 

"राहुल गांधी ने सदन में पूंजीपति और उद्योगपतियों के खिलाफ आवाज उठाई इसका परिणाम है कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता की अंतिम सांस तक लड़ेगा. लोकतंत्र की नींव को खोदने वाली इस सरकार के हर प्रयास को नाकाम करने के लिये हम लड़ते रहेंगे." -अर्जुन सिंह, जिलाध्यक्ष

    Bihar Politics: CM नीतीश कुमार ने कहा – “मैं शर्म करता हूं

    Bihar Politics: CM नीतीश कुमार ने कहा – “मैं शर्म करता हूं

    08-11-2023 7:03 PM
    ‘I.N.D.I.A में सभी PM उम्मीदवार.. चुनाव से पहले खंड-खंड हो जाएगा’ चिराग

    ‘I.N.D.I.A में सभी PM उम्मीदवार.. चुनाव से पहले खंड-खंड हो जाएगा’ चिराग

    25-10-2023 6:59 PM
    Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

    Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

    07-09-2023 9:50 PM
    Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

    Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

    04-09-2023 7:51 PM