महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन

बीहट : बरौनी प्रखंड कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई तथा बेरोजगारी के विरोध में नींगा में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पूरे पंचायत में पदयात्रा कर केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में हुई पदयात्रा के बाद चौपाल कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज महंगाई से जहां एक ओर आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है वहीं युवा बेरोजगारी की वजह से टपले खाने को मजबूर हैं। कांग्रेस पंचायत तथा गांव-गांव जाकर महंगाई तथा बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। चौपाल कार्यक्रम के जरिये केन्द्र की मोदी सरकार की पोल खोली जा रही है। जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व उपप्रमुख डा. रजनीश कुमार तथा इंटक जिलाध्यक्ष चनचुन राय ने कहा कि खाने-पीने के साथ ही, कॉपी-कलम पर जीएसटी लगाकर केन्द्र की सरकार जनविरोधी तथा शिक्षा विरोधी होने का सबूत दे रही है। आम लोगों के साथ साथ देश के युवा मोदी के शासन से उब चुके हैँ। मौके पर पंचायत अध्यक्ष मो. जावेद, किताबुल, सुबोध राय, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार, विश्वनाथ कुमार, मो. इदरीश, रौशन साह, मणिशंकर मिश्र समेत अन्य मौजूद थे।