Begusarai News: भाजपा जिला अध्यक्ष ने डीएम व एसपी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर की बात

भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा सोमवार को डीएम रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार से मुलाकात कर जिला के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की है। जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान बेगूसराय जिला के विकास एवं केंद्र एवं राज्य से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के तीव्र क्रियान्वयन के साथ जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान जिले में गिरती कानून व्यवस्था के साथ-साथ परस्पर सहयोग से अमन चैन बनाए रखने की बात कही गई।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने बेगूसराय के विकास एवं अमन चैन के लिए परस्पर सहयोग का भरोसा दिया है। मौके पर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि यह नव मनोनीत अध्यक्ष की औपचारिक मुलाकात थी। लेकिन इसके साथ ही जिला के विकास, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।