बेगूसराय में सीएम नीतीश कुमार की यात्रा का स्थल बदला गया

Publish : 13-02-2023 9:12 AM
Updated : 13-02-2023 9:12 AM
Views : 139
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज बेगूसराय अब सदर प्रखंड के एक कार्यक्रम स्थल पर आयोजित किया जाएगा. इससे पहले यह बछवाड़ा में होने वाला था। सीएम 16 फरवरी को बेगूसराय आएंगे।
बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "हम नए स्थल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं और रविवार तक हम इस पर फैसला कर पाएंगे।
हालांकि, एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने कहा कि आयोजन स्थल को बदलने का निर्णय उन सभी जिलों के लिए लिया गया है, जहां आयोजन स्थल ब्लॉक क्षेत्र के भीतर नहीं है।