Begusarai: नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं तो क्या चीन के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के पीएम करेंगे? गिरिराज सिंह का तंज

begusarai mp giriraj singh react
Publish : 28-05-2023 1:31 PM Updated : 28-05-2023 1:31 PM
Views : 162

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसा है। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संसद का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं करेंगे तो क्या चीन के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करने आएंगे। वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। बेगूसराय सांसद ने कहा कि जो लोग जेपी का नाम लेकर आंदोलन किए, वह आज कांग्रेस के गोद में खेलने का काम कर रहे हैं। इन लोगों को भारतीय संस्कृति के तहत गोबर बालू और गंगाजल से प्रायश्चित करना चाहिए।
 

गिरिराज सिंह ने कहा कि विरोध के नाम पर इतना विरोध ना हो, देश के प्रधानमंत्री का अपमान हो। पूरी दुनिया में भारत के प्रधानमंत्री आज भारत के सम्मान को बनाने में लगे हैं। आज पूरी दुनिया में किसी भी प्रधानमंत्री को वो सम्मान नहीं मिला, जो भारत को सम्मान मिल रहा है। भारत के प्रधानमंत्री उद्घाटन नहीं करेंगे तो क्या चाइना के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आकर करेंगे, यह जवाब दें? यह भारत के संस्कृति और सनातन पद्धति से ही इसका उद्घाटन होगा, यह भारत का सम्मान बढ़ेगा।

 

लालू-नीतीश पर बोला हमला

आपातकाल के नाम पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सुना है बड़े-बड़े लोग पेंशन ले रहे हैं। आपातकाल के जेपी सेनानी के रूप में। आज जेपी सेनानी हम तो कार्यक्रम चलाएंगे जो लोग अपने आप को समाजवादी कहते है, जो लोग आपातकाल से आते हैं। आज वह कांग्रेस के गोद से खेल रहे हैं। इनके पल्लू और आंचल की छांव में राजनीति सेंक रहे हैं। उनको कहेंगे कि आप अपने आप को प्रायश्चित करें। गोबर, बालू और गंगाजल से यह भारतीय संस्कृति का तरीका है। आज कोई कहे अंग्रेज को सत्ता में लाऊंगा। यह देश का अपमान होगा। उसी तरह से बिहार के लोग कम से कम जेपी सेनानी कह कर कांग्रेस के गोद में ना खेलें।



वहीं मेरठ AIMIM के पार्षद के द्वारा वंदे मातरम के दौरान नहीं खड़े होने पर निशाना साधते हुए कहा कि वंदे मातरम भारत के आजादी का मूल स्लोगन था, जो भारत माता के प्रति नमन नहीं कर सकता, वंदे मातरम नहीं कह सकता, उसे भारतीय कहने का अधिकार नहीं है।

    Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

    Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

    07-09-2023 9:50 PM
    Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

    Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

    04-09-2023 7:51 PM
    Begusarai News: अपने ससुराल में आरक्षण को लेकर गरजे सहनी: बेगूसराय में

    Begusarai News: अपने ससुराल में आरक्षण को लेकर गरजे सहनी: बेगूसराय में

    27-08-2023 8:52 PM
    Bihar News: क्या हुआ जब नीतीश पहुंचे उस घर में, जिसकी बेटी

    Bihar News: क्या हुआ जब नीतीश पहुंचे उस घर में, जिसकी बेटी

    26-07-2023 8:55 PM