मुखिया की 4 अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्‍या की...अब पत्नी ने परना पंचायत उपचुनाव में हासिल की शानदार जीत

4 criminals gunned down the
Publish : 29-05-2023 1:56 PM Updated : 29-05-2023 1:56 PM
Views : 149
सदर प्रखंड की परना पंचायत के मुखिया पद पर दिवगंत मुखिया वीरेंद्र शर्मा की पत्नी ललिता देवी ने शानदार जीत दर्ज की है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि दिवंगत मुखिया की पत्नी ललिता देवी को कुल 2143 वोट मिले।

 

लाखो (बेगूसराय): सदर प्रखंड की परना पंचायत के मुखिया पद पर दिवगंत मुखिया वीरेंद्र शर्मा की पत्नी ललिता देवी ने शानदार जीत दर्ज की है।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि दिवंगत मुखिया की पत्नी ललिता देवी को कुल 2143 वोट मिले। निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को 993 मत, जबकि तीसरे उम्मीदवार नवीन कुमार को 29 मत मिले। चौथे स्थान मो. साकिब खान को मात्र 24 वोट मिले।

 

1150 वोटों से जीतीं ललिता देवी 

ललिता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1150 मतों से पराजित किया। बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जीत का प्रमाण पत्र ललिता देवी को दिया। इस मौके पर ऑब्जर्वर कार्यपालक पदाधिकारी गोगरी, डीपीआरओ प्रगति कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी सोनाली सिंह मुस्तैद थीं।

 

ललिता देवी के विजयी घोषित होने के बाद भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने परना पंचायत के मुखिया के रूप में स्व. वीरेंद्र शर्मा की पत्नी ललिता देवी की जीत अपराध के खिलाफ एकजुटता की विजय तथा कट्टरपंथी फिरकापरस्त ताकतों की हार है।

 

दो फरवरी को मुखिया वीरेंद्र शर्मा की दिनदहाड़े हुई थी हत्‍या

वहीं, पंसस अनिल शर्मा ने कहा कि आम जनता के द्वारा दिवंगत मुखिया वीरेंद्र शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। जीत के बाद प्रमुख पल्लवी कुमारी, उप प्रमुख आनंद राज, मुखिया महेश राय, राजेश कुमार राय, पवन सदा, पंसस प्रदीप सहनी, रूपेश कुमार आदि जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जीत की बधाई दी।

 

गौरतलब है कि दो फरवरी को परना के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरैया ढाला के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आए बदमाशों ने उनके सीने, पेट व पैर में पांच गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वीरेंद्र शर्मा युवाओं में काफी लोकप्रिय थे और दूसरी बार मुखिया पद पर निर्वाचित हुए थे।

    Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

    Bihar News: सीएम नीतीश की जदयू नेताओं के साथ बैठक पर सियासत:

    07-09-2023 9:50 PM
    Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

    Begusarai News: डीएम-SDO के मंच से जाने पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह;

    04-09-2023 7:51 PM
    Begusarai News: अपने ससुराल में आरक्षण को लेकर गरजे सहनी: बेगूसराय में

    Begusarai News: अपने ससुराल में आरक्षण को लेकर गरजे सहनी: बेगूसराय में

    27-08-2023 8:52 PM
    Bihar News: क्या हुआ जब नीतीश पहुंचे उस घर में, जिसकी बेटी

    Bihar News: क्या हुआ जब नीतीश पहुंचे उस घर में, जिसकी बेटी

    26-07-2023 8:55 PM