पीले रंग की साड़ी में Jasprit Bumrah की पत्नी ने लूटी महफिल, देखिए – खूबसूरत तस्वीरें….

jasprit bumrah wife robbed the
Publish : 02-04-2023 5:15 PM Updated : 02-04-2023 5:16 PM
Views : 58

Jasprit Bumrah: हाल ही में आयोजित नेता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में कई दिग्गज क्रिकेटर और अभिनेता पहुंचे। इसी कड़ी में इंडियन टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) भी अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ वहां गए थे। मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से घायल होने के चलते IPL 2023 में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इवेंट में दोनों पति-पत्नी को देखा गया। कपल्स काफी खूबसूरत लग रहे थे। जसप्रीत बुमराह की पत्नी तो देखते ही बन रही थी। उनके आगे बॉलीवुड की हीरोइनें भी फेल नजर आ रही थी।

 

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना एक क्रिकेट एंकर और प्रेजेंटर हैं, वह देखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड भी हैं। NMACC इवेंट में उनके स्टाइलिश लुक ने सबका ध्यान खींचा। वह अपने लुक से बी-टाउन की हसीनाओं को भी टक्कर देती नजर आईं। उन्होंने येलो कलर की लाइट साड़ी पहनी थी, जिस पर फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी की गई थी और उसमें सेक्विन भी ऐड किए गए थे।

 

साड़ी के बॉर्डर को खूबसूरत सी लेस वर्क पट्टी से सजाया गया था जो साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। संजना ने डीप नेक ब्लाउज के साथ पारंपरिक तरीके से साड़ी को ड्रेप किया। गले में एमरल्ड पेंडेंट चेन और लाइट मेकअप उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था। ब्लैक कलर के सूट-पैंट में पत्नी का हाथ थामे जसप्रीत हैंडसम लग रहे थे।

पीले रंग की साड़ी में Jasprit Bumrah की पत्नी ने लूटी महफिल,

पीले रंग की साड़ी में Jasprit Bumrah की पत्नी ने लूटी महफिल,

02-04-2023 5:15 PM
Motivational Story: पत्नी की पशु प्रेम ने पति को बनाया भिखारी, पढ़िए

Motivational Story: पत्नी की पशु प्रेम ने पति को बनाया भिखारी, पढ़िए

06-03-2023 10:24 AM
ये है बिहार की ‘किसान चाची’ – CM से लेकर PM तक

ये है बिहार की ‘किसान चाची’ – CM से लेकर PM तक

28-02-2023 10:33 AM
जब Rohit Sardana ने एक युवक को “गोदी मीडिया” किसे कहते हैं

जब Rohit Sardana ने एक युवक को “गोदी मीडिया” किसे कहते हैं

27-02-2023 7:41 PM