2 साल के बच्चे के साथ की फुल टाइम नौकरी, फिर भी UPSC निकाल बन गई IAS अधिकारी..

full time job with 2
Publish : 03-02-2023 3:47 PM Updated : 03-02-2023 3:47 PM
Views : 64

IAS Bushra Banu बुशरा बानो ने UPSC परीक्षा में सफलता ऐसी स्थितियों में पाई जो किसी भी कैंडिडेट के लिए आदर्श नहीं मानी जाती. परीक्षा प्रतियोगी सबकुछ छोड़कर दिन रात केवल परीक्षा की तैयारी में लगे रहते हैं तब भी वो सफल नहीं होते. वहीं बुशरा बानो जैसे प्रतियोगी भी होते हैं जो शादी, घर-परिवार, बच्चा और फुल टाइम नौकरी के साथ इस परीक्षा में सफलता भी हासिल करते हैं. बुशरा बानो उन महिलाओं के लिए भी बड़ा प्रेरणास्त्रोत हैं जिन्हें लगता है कि शादी और खासकर बच्चे के बाद करियर के सभी द्वार लगभग बंद ही हो जाते हैं. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए अपने इंटरव्यू में बुशरा बानो ने ऑप्शनल विषय मैनेजमेंट की तैयारी के विषय में खुलकर बात भी की साथ ही ऑप्शनल चुनने के दौरान किन बातों का ध्यान भी रखें,

 

हमेशा से रही हैं मैनेजमेंट की छात्रा : अगर बुशरा बानो के एजुकेशनल बैकग्राउंड की हम बात करें तो उन्होंने शुरू से मैनेजमेंट विषय से ही पढ़ाई की है. MBA करने के बाद बुशरा बानो ने मैनेजमेंट से ही PHD की और जिस समय UPSC परीक्षा दी उस समय वे इसी विषय से पोस्ट डॉक्टोरल भी कर रही थी. इसके साथ ही बुशरा बानो कोल इंडिया में असिस्टेंट मैनेजमेंट के पद पर काम भी कर रही थी. परीक्षा की तैयारी के दौरान बुशरा बानो ने कभी नौकरी नहीं छोड़ी और बच्चे और जॉब दोनों के साथ ही समय निकालकर पढ़ाई भी की.

 

बुशरा बानो का मैनेजमेंट ऑप्शनल लेने का कारण यह साफ था कि उनका इसी विषय का बैकग्राउंड है और इस विषय पर उनकी अच्छी पकड़ भी है. हालांकि मैनेजमेंट विषय का कोर्स बहुत ही लेंदी है (साथ ही स्कोरिंग भी) लेकिन बुशरा बानो ने चूंकि पहले से ही बहुत कुछ पढ़ा हुआ था इसलिए उन्हें बहुत समस्या भी नहीं हुई.

 

बुशरा बानो अपने अनुभव से कहती हैं कि किसी भी विषय को ऑप्शनल चुनते समय कई बातों का विशेष ध्यान भी रखना चाहिए. जैसे पहले तो ऑप्शनल अपने हिसाब से और अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से ही चुनें, किसी की भी कही सुनी बातों में न आएं. कौन सा विषय कठिन है, कौन सा स्कोरिंग है, किस का सिलेबस ज्यादा है या किसमें अच्छे अंक नहीं प्राप्त होते है, ऐसी बहुत सी सलाह आपको भी दी जाएगी लेकिन आप अपनी क्षमताओं, पसंद और पकड़ के हिसाब से ही अपना निर्णय भी लें.

 

बुशरा बानो आगे कहती हैं कि जो इस परीक्षा में टॉप करते हैं उनके अक्सर ऑप्शनल में बहुत ही अच्छा अंक प्राप्त होते हैं. इसलिए दिमाग में हमेशा यह बात याद रखिए कि यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है और आपको लंबे समय तक पढ़ना भी है. इसलिए वही विषय चुनें जिसमें आपको रुचि हो और जिसमें आप अच्छा स्कोर भी कर सकें.

Motivational Story: पत्नी की पशु प्रेम ने पति को बनाया भिखारी, पढ़िए

Motivational Story: पत्नी की पशु प्रेम ने पति को बनाया भिखारी, पढ़िए

06-03-2023 10:24 AM
ये है बिहार की ‘किसान चाची’ – CM से लेकर PM तक

ये है बिहार की ‘किसान चाची’ – CM से लेकर PM तक

28-02-2023 10:33 AM
जब Rohit Sardana ने एक युवक को “गोदी मीडिया” किसे कहते हैं

जब Rohit Sardana ने एक युवक को “गोदी मीडिया” किसे कहते हैं

27-02-2023 7:41 PM
आशिकी का ऐसा अंदाज कि दोनों की मिट गई तन्हाई

आशिकी का ऐसा अंदाज कि दोनों की मिट गई तन्हाई

27-02-2023 11:12 AM