बिना टिकट भी Train में कर सकते हैं यात्रा, लेकिन आगे क्या होगा? नियम जान लें वरना फंस जाएंगे मुसीबत में..

you can travel in train
Publish : 28-04-2023 10:11 AM Updated : 28-04-2023 10:22 AM
Views : 61

देशभर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग रेलवे से सफर करते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के लिए रेलवे को सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन यहां सबसे बड़ी लड़ाई टिकट को लेकर है. जिस यात्रा की प्लानिंग पहले से की जाती है, उसके लिए हम टिकट भी पहले से बुक कर लेते हैं। लेकिन कभी-कभी आपको अचानक कहीं जाना पड़ जाता है और टिकट की व्यवस्था न हो तो आपके पास और क्या रास्ता बचता है?

 

आपको बता दें कि अगर आप बिना टिकट ट्रेन में सफर करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपसे जहां जाना है वहां तक ​​का किराया वसूला जाएगा। साथ ही जुर्माना भी देना होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इमरजेंसी में बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने पर जुर्माना भरने से कैसे बचा जा सकता है।

 

बिना टिकट यात्रा करना रेलवे के नियमों के खिलाफ है

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक बिना टिकट ट्रेन में सफर करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करते पकड़े जाने पर न सिर्फ आपको जुर्माना भरना पड़ता है बल्कि इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। यदि आपके पास आरक्षण टिकट नहीं है, तो आपको 250 रुपये के जुर्माने के साथ-साथ ट्रेन में सवार होने के स्थान से उस स्थान तक का निर्धारित किराया देना होगा, जहाँ आप जा रहे हैं।

 

बिना टिकट ट्रेन में चढ़ रहे हैं तो सबसे पहले करें ये काम

अगर आपको किसी आपात स्थिति में ट्रेन से यात्रा करनी है और जल्दबाजी में टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए भी यात्रा कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने के बाद पहले टीटीई से जाकर मिलना होगा। टीटीई को बताकर कि आपको कितनी दूरी तय करनी है, टीटीई आपका टिकट बनवाता है और आपको ट्रेन में खाली सीट पर बिठा देता है। इस टिकट के जरिए आप ट्रेन में आराम से सफर कर सकते हैं।

बिना टिकट भी Train में कर सकते हैं यात्रा, लेकिन आगे क्या

बिना टिकट भी Train में कर सकते हैं यात्रा, लेकिन आगे क्या

28-04-2023 10:11 AM
Bihar Caste: जातीय जनगणना में 214 जातियां, आपकी जाति का 100% पक्का

Bihar Caste: जातीय जनगणना में 214 जातियां, आपकी जाति का 100% पक्का

06-04-2023 7:56 AM
Social Media Influencers Disclaimer के बिना विज्ञापन पोस्ट नहीं कर सकेंगे, सरकार

Social Media Influencers Disclaimer के बिना विज्ञापन पोस्ट नहीं कर सकेंगे, सरकार

07-03-2023 7:55 AM
KGF: ये है वो Gold जिस पर बनी KGF मूवी, 121 सालों

KGF: ये है वो Gold जिस पर बनी KGF मूवी, 121 सालों

05-03-2023 10:49 AM