कभी सोचा आपने अगर ट्रेन ड्राइवर को नींद आ जाए तो क्या होगा? आज जान लीजिए..

Publish : 07-01-2023 2:07 PM
Updated : 07-01-2023 2:07 PM
Views : 47
Indian Railways Latest Knowledge News: भारतीय रेलवे इस देश की आन बान और शान कही जाती है रोजाना करोड़ों लोग देश के अलग-अलग हिस्से से भारतीय रेलवे से सफर करते हैं रेल लोगों की यातायात का सबसे प्रमुख और पसंदीदा साधन भी है ट्रेन को दो लोको पायलट चलाते हैं ताकि किसी विषम परिस्थिति में कोई दिक्कत ना हो ऐसे में दो लोको पायलट होने के वजह से कई फायदे भी है
अगर ट्रेन का लोको पायलट सो जाए तो क्या होगा:
रेल में दो लोको पायलट होते हैं एक मुख्य और एक सहायक जब भी कभी दोनों में से कोई एक हो जाता है तो दूसरा ट्रेन को ऑपरेट करता रहता है अगर किसी विषम परिस्थिति का सामना हो तो असिस्टेंट लोको पायलट अपने सीनियर लोको पायलट को तुरंत जगह देता है अगर परिस्थिति दोनों के काबू से बाहर हो जाती है तो ऐसे समय में लोको पायलट तत्काल नजदीकी ....