सरकारी नौकरी: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 10,101 पदों पर निकली भर्ती, 12 मई है आवेदन की आखिरी तारीख

recruitment on 10101 posts in
Publish : 15-04-2023 8:38 PM Updated : 15-04-2023 8:38 PM
Views : 100

बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग (BRLRC) ने अमीन, विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी और कानूनगो के पदों (Bihar LRC Recruitment 2023) के लिए वैकेंसी निकाली है। योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों (Bihar LRC Recruitment) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BCECEB की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 10,101

 

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 13 अप्रैल 2023
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 12 मई 2023

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी

  • AICTE से मान्यता प्राप्त और संबंधित राज्यों के SBTE रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और सरकारी/रजिस्टर्ड गैर-सरकारी संगठनों में कम से कम 2 साल का अनुभव।

 

विशेष सर्वेक्षण कानूनगो

  • संबंधित राज्यों के AICTE द्वारा अनुमोदित और SBTE रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और सरकारी/रजिस्टर्ड गैर-सरकारी संगठनों में न्यूनतम 2 (दो) साल का कार्य अनुभव।

 

विशेष सर्वेक्षण अमीन

  • AICTE द्वारा अनुमोदित और संबंधित राज्यों के SBTE रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।

 

विशेष सर्वेक्षण क्लर्क

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों से ग्रेजुएशन की डिग्री।

 

एज लिमिट

  1. विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी – 21-31 वर्ष
  2. विशेष सर्वेक्षण कानूनगो – 18-31 वर्ष
  3. विशेष सर्वेक्षण अमीन – 18-31 वर्ष
  4. स्पेशल सर्वे क्लर्क – 21-31 वर्ष

 

सैलरी

  1. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी – 59000 रुपये + अन्य भत्ता
  2. विशेष सर्वेक्षण अमीन – 31000 रुपये + अन्य भत्ता
  3. विशेष सर्वेक्षण कानूनगो – 36000 रुपये + अन्य भत्ता
  4. स्पेशल सर्वे क्लर्क – रु. 25000 + अन्य भत्ता

 

एप्लीकेशन फीस

  • यूआर / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस : 800 रुपये
  • एससी / एसटी / डीक्यू : 400 रुपये

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन

सरकारी नौकरी: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 10,101 पदों पर

सरकारी नौकरी: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 10,101 पदों पर

15-04-2023 8:38 PM
BTSC फार्मासिस्ट भर्ती 2023 - 1539 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

BTSC फार्मासिस्ट भर्ती 2023 - 1539 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

12-04-2023 6:46 PM
रेलवे असिस्टेंट लोको पॉयलेट भर्ती Indian Railway Recruitment 2023

रेलवे असिस्टेंट लोको पॉयलेट भर्ती Indian Railway Recruitment 2023

02-04-2023 9:08 PM
Bihar SSC Group D Vacancy 2023- Apply Online- BSSC Group D भर्ती

Bihar SSC Group D Vacancy 2023- Apply Online- BSSC Group D भर्ती

02-04-2023 8:45 PM