PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क से मिलेगा 14 लाख रोजगार: प्रधानमंत्री मोदी बोले- 5F विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

pm mitra mega textile park
Publish : 17-03-2023 5:04 PM Updated : 17-03-2023 5:04 PM
Views : 102

PM MITRA mega textile parks: देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। इस परियोजना से देश में 14 लाख से अधिक रोजगार सृजन होगा।

 

 

सरकार के इस मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क से कपड़े तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह से हो सकेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे। पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश आकर्षित करेगा और लाखों नौकरियां पैदा करेगा। यह 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।

 

किन राज्यों में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा उद्योग के लिए MITRA स्कीम को मंजूरी दे दी है। पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे। इस स्कीम के तहत अगले पांच सालों में कुल 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कैबिनेट ने इसके तहत 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। इससे सात लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इन पार्क्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाना है। 

 

सरकार का मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क विकसित करने का उद्देश्य कपड़े तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह से किया जाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि सारी बुनियादी सुविधाएं एक जगह होने से टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ी तादाद में रोजगार देने और एक्सपोर्ट मार्केट बूम आएगी। भारत में टेक्सटाइल सेक्टर बड़ी तादाद में रोजगार देता है। भारत दुनिया में कपड़ों का छठा बड़ा एक्सपोर्टर है।

    Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 Notification : Online Apply For 11,098

    Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 Notification : Online Apply For 11,098

    24-09-2023 7:24 PM
    Job Alert: बेगूसराय में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 400 युवाओं को

    Job Alert: बेगूसराय में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 400 युवाओं को

    23-08-2023 11:27 PM
    12th Ke Baad Govt Job List | 12वीं के बाद 8 प्रमुख

    12th Ke Baad Govt Job List | 12वीं के बाद 8 प्रमुख

    22-08-2023 7:47 PM
    Online Work : घर बैठे महज 4-5 घंटे करें Online काम, महीने

    Online Work : घर बैठे महज 4-5 घंटे करें Online काम, महीने

    25-07-2023 7:29 PM