बेगूसराय में पेड़ से गिरकर युवक की मौत: मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने के लिए बरगद के पेड़ पर चढ़ा था, अनियंत्रित होकर गिरा

बेगूसराय में बरगद के पेड़ से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक मधुमक्खी के छत्ता से मधु निकाल रहा था। इसी दौरान पेड़ से नीचे गिर गया। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में शुक्रवार की सुबह घटी है। मृतक मटिहानी थाना के बदलपुरा गांव निवासी कुंदन कुमार सिंह ( 30 ) है।
कुंदन पेड़ से मधु उतारकर अपना जीवन यापन करता था। आज सुबह बाजितपुर गांव स्थित भंवर स्थान के नजदीक बरगद के पेड़ से मधुमक्खी की छतरी से मधु निकालने के लिए बरगद के पेड़ पर चढ़ा था। मधु निकालने के दौरान वह पेड़ पर से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। इसके बाद सुबह में शौच के लिए जा रहे लोगों ने देखा कि पेड़ के नीचे एक युवक लवारिस हालात में पड़ा हुआ था। नजदीक जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
घटना की सूचना पूरे गांव में फैलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन को घटना की सूचना दी जिसके बाद मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की । लाखो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक घुम घुम घर से मधुमक्खी की छतरी से मधु निकालता था। उसी को बेचकर जीवन यापन करता था। मधु निकालने के दौरान ही पेड़ से गिरकर उसकी मौत हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह मधुमक्खी हमले से नीचे गिरा या बेकाबू होने से गिर गया। जिससे उसकी मौत हुई है।
घटनास्थल पर पसरा है मधु निकालने का सामान
जिस जगह पर पेड़ से गिरकर युवक की मौत हुई है। वहां पर आसपास उसके साथ मौजूद मधु निकालने के सामान बिखरे पड़े हैं। जिस बाल्टी में वह मधु निकालने के लिए पेड़ पर चढ़ा था वह भी उसके शव के पास ही पड़ा हुआ है। लोगों को आशंका है कि वह मधु निकालने के लिए पेड़ पर चढ़ा होगा इसी दौरान मधुमक्खी के काटने से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया होगा। इससे पहले भी वह कई बार पेड़ से नीचे गिर चुका था।