3 बच्चों को बूढ़ी गंडक में फेंका..फिर खुद लगाई छलांग: बेगूसराय में मरने से पहले पति को किया फोन, कहा- नदी में कूद रही हूं, मत सोचना भाग गई

woman mother said husband used
Publish : 09-04-2023 10:00 PM Updated : 09-04-2023 10:00 PM
Views : 1407

बेगूसराय में एक महिला ने पहले अपने तीन बच्चों को बूढ़ी गंडक नदी में फेंका। फिर खुल छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले महिला ने पति को फोन की और कहा नदी में कूद रही हूं। यह न समझना भाग रही हूं। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से एसडीआरएफ की टीम शवों की तलाश कर रही है। एक बच्चे का शव मिला है। वहीं, महिला और दो बच्चों की तलाश जारी है। घटना जिले के डंडारी थाना क्षेत्र की है। आशंका जताया जा रहा है कि घरेलू विवाद की वजह से महिला ने इस तरह की कदम उठाई है।

 

घटनास्थल पर पहुंचे महिला के पति ने बताया कि वो अपनी मां की फोन लेकर नदी के पास पहुंची थी। महिला ने उसे फोन कर कहा- मैं बच्चों के साथ नदी में कूद रही हूं। यह मत समझना किसी के साथ भाग रही हूं।

पूजा कुमारी बच्चों संग नदी में कूद गई।

 

बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग

महिला ने पुल पर मोबाइल फोन रख कर बच्चों को नदी में फेंक दिया। इसके बाद खुद नदी में कूद गई। फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय गोताखोर नदी में महिला और बच्चों को खोजा रहे है।

महिला की पहचान मोहनपुर निवासी रवि सिंह की पत्नी पूजा कुमारी (32) के रूप में की गई है। नदी में पूजा के साथ उसकी बेटी तन्या कुमारी (10), बेटा आदित्य कुमार (8) और आयुष कुमार (6) भी डूब गया है।

रवि ने बताया-पूजा ने नदी में कूदने से पहले उसे फोन किया था।

 

एसडीआरएफ की टीम कर रही है खोजबीन

पूजा की मां ने बताया कि मुझे दूसरे लोगों से घटना की जानकारी मिली है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर खोजबीन को देख रही हूं। उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से उसको मायके आने नहीं दिया जा रहा था। पति के साथ लगातार विवाद हो रहा था। एसडीआरएफ की टीम और डंडारी पुलिस तीनों शव को खोज रही है। मामले का खुलासा नहीं हो सका है। महिला का पति रवि कुमार दरभंगा में जेसीबी चलाता है।

    Begusarai News: बेगूसराय में छात्रा ने की खुदकुशी: पॉलिटेक्निक की तैयारी कर

    Begusarai News: बेगूसराय में छात्रा ने की खुदकुशी: पॉलिटेक्निक की तैयारी कर

    04-10-2023 5:47 PM
    Begusarai News: पति की मौत के महज आठ घंटे बाद पत्नी ने

    Begusarai News: पति की मौत के महज आठ घंटे बाद पत्नी ने

    04-10-2023 5:40 PM
    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    20-09-2023 6:42 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    18-09-2023 6:39 PM