बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव: घर से ईद मनाने निकला था, लाश के पास से नशीला पदार्थ बरामद

ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के लखमीनिया स्टेशन के समीप पूरब छोर पर स्थित डंडारी ढाला के समीप शनिवार की देर रात घटी। मृतक युवक की पहचान बलिया नगर परिषद क्षेत्र के छोटी बलिया मंसूरचक निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद महताब ( 27 ) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर देखा शव
रविवार की सुबह जब स्थानीय लोग किसी काम से उस रास्ते गुजर रहे थे तो ट्रैक पर युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया । जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसकी पहचान की। मौके पर बेगूसराय जीआरपी के थाना अध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है।
ईद मनाने घर से निकला था युवक
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह कल ईद के मौके पर घर से निकला था। पर देर रात तक घर नहीं लौटने के कारण घर वालों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इधर जब स्थानीय लोगों द्वारा शव का शिनाख्त किया कर घरवालों को महताब के मॉर्ट की सूचना दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल उसके मौत के असल कारणों का कोई भी पता नहीं चल पाया है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने सुलेशन का दो फाइल भी बरामद किया है। जिआरपी थाना अध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि युवक की मौत का कारण रात के वक्त ट्रेन के चपेट में आने के हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।