बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक महिला की मौके पर ही मौत; दो घायल

बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला। जहां, तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को जबरदस्त धक्का मार दिया। इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि देवर और एक अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर स्थित एनएच 28 के समीप की है। मृत महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के गंगरौह गांव के रहने वाले जयमंत कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। जबकि घायल देवर की पहचान गोविंद कुमार के रूप में की गई है।
प्रैक्टिकल एग्जाम देकर लौट रही थी
परिजनों ने बताया कि अपने देवर के साथ बरौनी में पूजी का प्रैक्टिकल एग्जाम देने के बाद मोटरसाइकिल से सवार होकर मायके विद्यापति थाना क्षेत्र के इसापुर गांव जा रही थी। तभी चिरंजीवीपूर स्थित एनएच 28 पर तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त पीछे से धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार ज्योति कुमारी की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में देवर और एक अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ज्योति कुमारी गर्भवती थी। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों का भीड़ जमा हो गया और सभी लोग रोने को विवश है।