बेगूसराय में ट्रक ने चाचा-भतीजे को रौंदा: इलाज के दौरान चाचा ने तोड़ा दम, परिजनों का आरोप 3 घंटे तक शव को अस्पताल परिसर में रखा

बेगूसराय में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है। जहां इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के विधापति थाना क्षेत्र अंतर्गत खनुआ निवासी धन्नू सहनी का पुत्र राजा कुमार ( 22 ) के रूप में हुई है। वहीं जख्मी किशोर गुलजारी सहनी के पुत्र गोलू कुमार ( 13 ) के रूप में हुई है।
गोलू का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों चाचा भतीजा एक रिश्तेदार के यहां बाइक से अपने घर से निकले थे । तभी भगवानपुर पहुंचने के बाद भगवानपुर थाना के समीप अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। बताया जाता है कि इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद उसके शव को तीन घंटे तक अस्पताल के कैंपस में रखा दिया गया।
लेकिन मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद अस्पताल कर्मी शव को अंदर ले गए। घटना की जानकारी मिलने का बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने इलाज में लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।