Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक लड़के के लिए भिड़ीं दो लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे, जानें फिर क्या हुआ...

two girls fought for a
Publish : 25-04-2023 2:38 PM Updated : 25-04-2023 2:38 PM
Views : 224

बिहारः मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज मेन गेट पर सोमवार को दोपहर एक लड़के के लिए दो लड़कियां (two girls fighting for one boy)आपस में भिड़ गई. दोनों छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई. सड़क किनारे मारपीट होता देखकर एलएस कॉलेज गेट के बाहर राहगीरों की भीड़ जुटने लगी. मारपीट के दौरान एक युवती का सिर पर डंडा लगने से फट गया. इसके बाद मामला और बिगड़ गया. मामला बिगड़ने पर स्थानीय युवक और कुछ लोग बीच बचाव करने की कोशिश की. इस बीच जख्मी छात्रा के पक्ष से आयी उसकी एक सहेली ने आरोपी लड़की के ऊपर थप्पड़ की बरसात कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लड़की का पास के ही निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया. घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने काजीमोहम्मदपुर पुलिस को सूचना दिया.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

पुलिस के आने की भनक लगते ही मारपीट करने वाली सभी लड़कियां मौके से फरार हो गयी. पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉलेज गेट के बाहर एक लाल रंग की स्कूटी के पास पांच लकड़ियां मौजूद है. एक लड़की स्कूटी पर बैठी है. उसके बाएं तरफ दो लड़की है. एक ने बैग टांग रखी है. दूसरी काले कपड़े में है. वही, उसके बाएं तरफ दो लड़की मौजूद है. इसी बीच उनके बीच बहस होती है. एक लड़की फट्टे से दूसरे लड़की पर हमला करती है. स्कूटी से उतरी लड़की उसे रोकने का प्रयास करती है. पीछे से भी एक लड़की आती है. सभी मिलकर उसके हाथ से डंडा को लेने की कोशिश करती है. फिर, उसे धक्का देती है. इसमें एक लड़की के सिर फट जाता है. वही, पर एक स्थानीय युवक और लोग भी पहुंचने लगते है. लेकिन, ये मानने को तैयार नहीं होती. हालांकि, किसी तरह मामला को शांत कराया जाता है.

 

थप्पड़ चलाने के साथ बोल रही थी, तुम मेरे दोस्त से दूर रहो

काजीमोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया की किसी पक्ष ने मामले की शिकायत नही की हैं. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़कियां आपस में लड़ने के दौरान बोल रही थी की तुम मेरे दोस्त से दूर रहो. लेकिन, वह नहीं मान रही है, उससे दूर रहो. लोगों का कहना था कि एक लड़का से दो लड़कियों के बीच दोस्ती थी. दोनों लड़कियां एक दूसरे से दूर रहने को लेकर उनके बीच नोक- झोंक हुआ और मारपीट होने लगी.

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    20-09-2023 6:42 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    18-09-2023 6:39 PM
    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    12-09-2023 8:41 PM
    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    08-09-2023 10:28 PM