बेगूसराय में ट्रक-बाइक की टक्कर...दोनों में लगी आग; पल्सर बाइक सवार युवक देखते-देखते जिंदा जला

truck bike collision in begusarai
Publish : 06-03-2023 10:55 AM Updated : 06-03-2023 10:55 AM
Views : 370

बेगूसराय में रविवार रात 8:20 बजे तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पल्सर बाइक कुछ ही मिनट में राख हो गई और उसपर सवार युवक भी लपटों के अंदर जलकर मर गया। घटना नेशनल हाइवे 28 पर बरौनी में हुई। बाइक सवार को जिंदा जलते देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे के कारण हाइवे जाम हो गया। जिंदा जले युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस बाइक के नंबर प्लेट के जरिए पहचान में जुटी है। पुलिस का कहना है कि युवक के पास जितने भी दस्तावेज थे, उनमें कुछ भी नहीं बचा है। बाइक के जरिए उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों की भी मदद ली जा रही है। 'अमर उजाला' ने बाइक नंबर (BR09AP2661) पर दर्ज नाम की जानकारी निकाली तो *A*J*E* *U*A* लिखा मिला। रीजनिंग एक्सपर्ट के अनुसार, यह नाम संजीत कुमार, संजीव कुमार, रंजीत कुमार, जगजीत कुमार, मंजीत कुमार या नवजीत कुमार में से कोई हो सकता है।  



जीरोमाइल-दलसिंहसराय रूट पर हाइवे जाम

तेघड़ा की तरफ से बेगूसराय जीरोमाइल की ओर आ रही बाइक से ट्रक की टक्कर बीहट नगर परिषद् क्षेत्र के बरौनी थाना इलाके में असुरारी गांव के पास हाइवे पर हुई। ट्रक के अगले हिस्से में लगी आग के साथ बाइक को जलते देख लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले बाइक सवार की चीखने की आवाज सुनाई देने लगी। एनएच 28 पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के पहले बाइक सवार की जलकर मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस हाइवे से जाम हटवा रही है। इस हाइवे से बेगूसराय जीरो माइल की गाड़ियां दलसिंहसराय, समस्तीपुर की ओर जाती हैं।



अपनी ही बाइक में दबा, वहीं अकड़ गई लाश

स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक सवार बाइक के नीचे ही दब गया। तत्काल आग लगने के कारण वह उसकी लपेट में आ गया। बाइक धू-धू कर जलने लगी और जलता हुआ युवक निकल नहीं सका। कुछ ही देर में उसकी आवाज बंद हो गई और आदमी के जलने की गंध से लोग सिहर उठे। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की भी, लेकिन कुछ ही मिनट में वह लाश के रूप में अकड़ चुका था। हादसे के कारण हाइवे करीब एक घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाला ट्रक (UP25BT1203) उत्तर प्रदेश के रामपुर का है। ट्रक चालक-संचालक घटना के बाद से फरार है। पुलिस इनकी जानकारी सोमवार को जुटाएगी।

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    25-05-2023 10:37 AM
    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    24-05-2023 7:09 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    24-05-2023 7:05 PM
    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    21-05-2023 8:18 PM