Begusarai News: पैर के दर्द से परेशान युवक की इलाज के दौरान मौत, काटा बवाल

troubled by leg pain, a
Publish : 30-03-2023 7:51 AM Updated : 30-03-2023 7:51 AM
Views : 167

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के निगम चौक के समीप एक निजी नर्सिंग होम में बुधवार को इलाज के दौरान 32 वर्षीय एक युवक लालबाबू राम की मौत हो गई। मृतक फुलबड़िया थाना क्षेत्र के बख्तर स्थान निवासी स्वर्गीय नाथो राम का पुत्र था। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनते ही गुस्साये परिजनों ने चिकित्स्क के खिलाफ जमकर बवाल काटा। उसके बाद आक्रोशित परिजनेां ने नगरपालिका चौक के समीप सड़क को जाम कर चिकित्सक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

 

परिजनों का आरोप है कि पैर में मामूली दर्द की शिकायत लेकर इलाज कराने बाइक पर सवार होकर चिकित्सक के पास आया था। इलाज के लगभग 18 घंटे के बाद ही लाल बाबू की मौत हो गई। घर वालों ने साफ-साफ इलाज में चिकित्सक द्वारा लापरवाही से उनकी मौत होने का आरोप लगाया। निजी नर्सिंग होम में एक युवक की मौत व हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी। इस दौरान पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साये व धरनार्थी हर हाल में चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने व गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

 

चिकित्सक के बदले कंपाउण्डर कर रहा था इलाज

 

परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज के भर्ती होने के बाद एक बार भी चिकित्सक देखने नहीं आए। चिकित्सक के बदले कंपाउंडर के द्वारा ही इलाज चलता रहा। मौत की जानकारी मिलते ही जिले के कई चिकित्सक भी घटनास्थल पर आए और लोगों को समझाने बुझाने लगे। जैसे-जैसे घटना की जानकारी मिलती गयी पीड़ित के समर्थन में सैकड़ों लोग सड़क जाम में शामिल हो गये। उसके बाद रोड़ेबाजी की घटना होने लगी तो वहां मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। बाद में नगर थानाध्यक्ष रामनिवास ने किसी तहर समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर अपने घर की ओर चल पड़े।

 

कहते हैं चिकित्सक

मरीज काफी सीरियस हालत में अस्पताल पहुंचा था। मरीज को बचाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके लिए उन्हें दुख है। परिवार के एक सदस्य की मौत हुई है तो परिजनों का गुस्साना जायज है। हर चिकित्सक चाहता है कि उनके यहां पहुंचने वाले हर मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे।

डॉ. शंभु कुमार, एडवांस न्यूरो एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल

 

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    25-05-2023 10:37 AM
    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    24-05-2023 7:09 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    24-05-2023 7:05 PM
    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    21-05-2023 8:18 PM