बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में एक बिजली मिस्त्री की मौत:ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार ठोकर, दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय में एक बड़ा सड़क हादसे में बिजली मिस्त्री एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घायल दोनों युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना मंझौल थाना क्षेत्र के शिउरी पुल के समीप की है। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के अलाव निवासी मोहम्मद जावेद के रूप में की गई है। वहीं घायलों में मोहम्मद फूदो एवं मोहम्मद मुस्तफा शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सभी युवक डीजे साउंड में काम करते थे। बृहस्पतिवार की रात उलाव से नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गौरीपुर बारात जा रहे थे। इसी क्रम में शिउड़ी पुल के समीप जब डीजे वाहन खड़ी थी। सभी लोग नीचे खड़े थे उसी वक्त पीछे से ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे मोहम्मद जावेद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के बाद मंझौल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।