पोखर में नहाने गई बच्ची की मौत: बेगूसराय में दोस्तों के साथ गई थी लड़की, डूबने लगी तो सभी छोड़कर भागे

बेगूसराय में दोस्तों के संग स्नान करने गई 8 वर्षीय बच्ची की पोखरा में डूबकर मौत हो गई। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा गांव की है। बताया गया कि बुधवार को लड़की दोस्तों के साथ पोखर में स्नान करने गई थी कि हादसा हो गया।
बच्ची की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी सकरबासा निवासी स्व. महेश्वर सदा की पुत्री नीतू कुमारी (8) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बुधवार को बच्ची के परिजन काम से बाहर गए थे। भीषण गर्मी के बीच बच्ची अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ गांव में ही पोखरा में स्नान करने के लिए चली गई थी। इसी बीच गहरे पानी में जाने से वह डूब गई। सभी दोस्त डूबने के बाद वहां से भाग गए। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन की।
बच्ची के एक दोस्त ने पोखरा पर उसका कपड़ा रखे होने और वहां पे स्नान करने की बात बताई। स्थानीय युवकों ने पोखर में उतर कर जब बच्ची की तलाश की तो उसका शव पैर से टकराने पर बरामद किया गया। मृतक बच्ची कक्षा तीन की छात्रा थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से बच्ची के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।