बेगूसराय में करंट लगने से युवक की मौत: गाय को पकड़ने के समय हुआ हादसा, परिवार में अकेले था कमाने वाला

Begusarai News: बेगूसराय में एक बार फिर बिजली की करंट के चपेट में आने से एक किसान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव का है। मृतक की पहचान रशीदपुर निवासी राजेश चौधरी के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर शाम एकाएक राजेश चौधरी की गाय खुल गई थी और भागने लगी। जिसे पकड़ने के लिए राजेश चौधरी गाय के पीछे पीछे दौड़े और इसी क्रम में रास्ते के बगल में लगे ट्रांसफॉर्मर के समीप जैसे ही पहुंचे उनका पैर ट्रांसफार्मर के अर्थिंग वायर में जा फंसा और अर्थ वायर में बिजली प्रवाहित होने की वजह से वह करंट की चपेट में आ गया।
करंट की चपेट में आने से राजेश चौधरी वहीं पर बेहोश होकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें दलसिंहसराय के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने राजेश चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
बछवारा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश चौधरी एक किसान थे और परिवार का इकलौता कमाने वाले व्यक्ति थे।